Hardoi Samajwadi Party Leader Usha Verma: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के हरदोई (Hardoi) जिले में समाजवादी पार्टी (samajwadi party) की पूर्व सांसद उषा वर्मा (Usha Verma) ने कहा कि असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) भारतीय जनता पार्टी (BJP) के एजेंट के रूप में काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि बंगाल (Bengal) की तरह वो यूपी में भाजपा के लिए ही काम कर रहे हैं. ओवैसी का उत्तर प्रदेश में ना कोई जनाधार है और ना ही कोई उनको जानता है. 


सपा में शामिल हुए लोग 
समाजवादी पार्टी के कार्यालय में सपा के कई पूर्व प्रधान, पूर्व ब्लॉक प्रमुख, पूर्व जिला पंचायत सदस्य, पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य और पूर्व प्रत्याशी विधानसभा को पार्टी में शामिल कराने के दौरान पत्रकारों से वार्ता करते हुए पूर्व सांसद ने ये बातें कहीं. ऊषा वर्मा ने कहा कि 48 प्रमुख लोग हैं, जिन्होंने विभिन्न दलों को छोड़कर सपा में आस्था जाहिर की है. उनके साथ करीब 150 अन्य लोग हैं जो सपा में शामिल हुए हैं.


सपा को मिलेगी मजबूती
ऊषा वर्मा ने कहा कि इनको शामिल कराने में पूर्व विधानसभा प्रत्याशी, पूर्व सपा जिला अध्यक्ष पद्मराग सिंह यादव पम्मू का विशेष योगदान रहा है. इन सबके आने से समाजवादी पार्टी को लाभ और मजबूती मिलेगी. उन्होंने कहा कि हरदोई की 8 सीटों पर समाजवादी पार्टी जीत दर्ज करते हुए उत्तर प्रदेश में सरकार बनाएगी. 


सपा जनहित के काम करती है
समाजवादी पार्टी के विषय में अन्य दलों की तरफ से किए जा रहे प्रचार को लेकर ऊषा वर्मा ने कहा कि विरोधी दल कमेंट किया ही करते हैं. समाजवादी पार्टी जनहित के काम करती रही है और सरकार बनाने के बाद जनहित के काम ही करेगी. 



ये भी पढ़ें:


Expired Medicine: ये कैसी लापरवाही, यूपी के इस जिले में मरीजों को बांटी गई एक्सपायर दवा...महिला की हालत खराब  


मिशन यूपी पर गए ओवैसी का आरोप- नफरत फैलाने और मॉब लिंचिंग करने वालों की मदद कर रही बीजेपी