Hardoi News: प्रदेश में शराब से हुई मौत पर विभागीय अधिकारी नपेंगे. ये कहना है आबकारी एवं मद्य निषेध राज्य मंत्री  नितिन अग्रवाल का. नितिन अग्रवाल आबकारी एवं मद्यनिषेध राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार बनाए जाने के बाद पहली बार हरदोई पहुंचे थे. हरदोई पहुंचने पर समर्थकों ने मंत्री का जोरदार स्वागत किया. नितिन अग्रवाल ने दावा किया कि पहले के मुकाबले शराब से मौत की घटनाओं में कमी आई है. पेपर लीक मामले पर भी उन्होंने कहा कि दोषियों पर होगी सख्त कार्रवाई होगी. उन्होंने कहा कि युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा. नितिन अग्रवाल ने मंत्रिमंडल में शामिल करने पर सीएम योगी का आभार जताया.


शराब से होनेवाली मौत पर नपेंगे अधिकारी- मंत्री


पत्रकारों से चर्चा में उन्होंने बताया कि अधिकारियों को संबंधित जिले में शराब से हुई मौत की जानकारी सामने आने पर बड़ी कार्रवाई के बारे में निर्देश दे गया है. उन्होंने आबकारी विभाग को बड़ा और रेवेन्यू देनेवाला बताया. मंत्री ने रेवेन्यू को आगे बढ़ाने पर फोकस करने का आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि विभाग की अन्य योजनाओं को भी क्रियान्वित करेंगे. नितिन अग्रवाल ने शराब की वजह से मौत पर कहा उन्होंने अधिकारियों से बात भी की है. हालांकि उन्होंने जहरीली शराब को बड़ी चुनौती माना और दावा किया कि पिछले वर्षों की अपेक्षा उत्तर प्रदेश में कमी पाई गई है.


UP Politics: शिवपाल यादव ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से की मुलाकात, करीब 20 मिनट तक हुई बातचीत


पेपर लीक मामले के आरोपियों पर होगी कार्रवाई


उन्होंने चेताया कि शराब से हुई मौत मामले में विभागीय अधिकारी और जिम्मेदारों पर बड़ी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देशों पर काम करते हुए विभाग को आगे बढ़ाएंगे और कच्ची शराब बनाने वालों को मुख्यधारा से जोड़ने का काम करेंगे. पेपर लीक मामले पर उन्होंने भरोसा दिलाया कि आरोपियों के खिलाफ पहले भी कार्रवाई हुई है और इस बार भी होगी. भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा. गृह जनपद में मंत्री बनने के बाद पहली बार पहुंचे नितिन अग्रवाल का जगह-जगह फूलों से स्वागत भी हुआ. 


UP Board Exam: 24 जिलों में रद्द हुआ अंग्रेजी का पेपर अब इस तारीख को होगा, बोर्ड ने दी जानकारी