Hardoi Blast: यूपी के हरदोई में बारूद (Hardoi) में धमाका हो गया, जिसकी चपेट में आकर दो बच्चों समेत तीन लोग झुलस गए. इनमें से युवक की हालत गंभीर बनी हुई है, जबकि किशोरों को प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. घटना की सूचना मिलते ही एएसपी समेत पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और मामले की पड़ताल की. 


खबर के मुताबिक ये हादसा शाहबाद कस्बे के मोहल्ला बुध बाजार में हुआ. बताया जा रहा है कि यहां रहने वाला बीस साल का युवक हुजेफा झोले में गोले भरकर लाया था. इसी दौरान वो बुध बाजार में एक खंबे के पास गोले से बारूद निकालकर उसे जलाने की कोशिश कर रहा था, तभी बारूद में जोरदार धमाका हो गया. 


बारूद में आग लगाते वक्त हुआ धमाका
बारूद में हुए धमाके की वजह से हुजेफा बुरी तरह झुलस गया वहीं पास खड़े बारह साल के दो बच्चे भी इसकी चपेट में आ गए. इनके नाम अम्मार और शाहजेब बताए जा रहे हैं. घटना के बाद आसपास के इलाके में अफरा-तफरी मच गई. धमाके की आवाज सुनकर आसपास वहां बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए. जिसके बाद तीनों घायलों को पास के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शाहाबाद ले जाया गया. 


इस हादसे में घायल हुजेफा की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिसके बाद उसे शाहजहांपुर के बड़े अस्पताल में रेफर किया गया है. वहीं दोनों किशोरों को प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. 


मामले की जांच में जुटी पुलिस
घटना की सूचना मिलते ही एएसपी दुर्गेश सिंह भी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और उन्होंने वहां पर जांच पड़ताल की. अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सभी बिंदुओं की पड़ताल कर जो भी तथ्य सामने आएंगे आवश्यक कार्रवाई की जाएगी. पुलिस ये भी जानने की कोशिश कर रही है उसके पास ये गोले कहां जाए आए. 


ये भी पढ़ें- 


Agra News: आगरा एक्सप्रेस-वे पर डिवाइडर से टकराकर बस पलटी, 34 यात्री घायल, एक इजराइली युवती भी शामिल