UP News: हरदोई (Hardoi) में एक तेज रफ्तार वाहन के दुर्घटनागस्त हो जाने के कारण दो भाइयों समेत तीन लोगों की जान चली गई. तिलक कार्यक्रम से वापस लौट रहे दुल्हन के घर वाले हादसे का शिकार हो गए. उनकी टाटा सफारी गाड़ी खाई में जा गिरी. इस हादसे में सफारी सवार छह अन्य लोग भी बुरी तरह जख्मी हो गए हैं जिनका इलाज चल रहा है.
सांडी थाने क्षेत्र के पिंडारी गांव निवासी पट्टे (59), हिम्मत (52), नेहा (9), हिमांशु (11), विशोक (10) और रामदेवी (58) समेत कुछ लोग बेहटा धीरा में तिलक कार्यक्रम में गए थे. वहां शोभित नाम के युवक का तिलक हो रहा था. तिलक के बाद सभी लोग टाटा सफारी से वापस लौट रहे थे. इसी बीच बेहटा गोकुल और मस्तीपुर के बीच मस्तीपुर पुलिया के पास पहुंचते ही टाटा सफारी खाई में जा गिरी. जिससे उस पर सवार हिम्मत,पट्टे और नेहा की वहीं पर मौत हो गई जबकि रामदेवी, हिमांशु और विशोक बुरी तरह जख्मी हो गए. गाड़ी का ड्राइवर राजू भी घायल हुआ है. वह मसूनामऊ कोतवाली के बिलग्राम का रहने वाला है.
इलाज के दौरान तीन लोगों की मौत
पुलिस ने शवों को अपने कब्जे में ले लिया है. जबकि ज़ख्मी हुए लोगों का मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है. पुलिस हादसे की जांच कर रही है. एएसपी दुर्गेश कुमार सिंह ने बताया कि एक सफारी वाहन से दो लोग बेहटा धीरा में तिलक चढ़ाकर वापस अपने गांव जा रहे थे. बेहटा धीरा से थोड़ा आगे जाने पर निवादा नाम का एक गांव है. जो बेहटा गोकुल थाना क्षेत्र में ही है. वहां अनियंत्रित होकर सफारी कार पलट गई जिसमें कुल 9 लोग घायल हुए थे. घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया गया था, जिसमें से तीन लोगों की मौत हो गई है. मृतकों का पोस्टमॉर्टम करवाया जा रहा है और आगे कानूनी कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़ें -