Hardoi News: हरदोई के कासिमपुर थाना क्षेत्र में 25 दिन पहले मिले अज्ञात युवक के शव को लेकर दो परिवार अपना अपना दावा प्रस्तुत कर रहे हैं. ऐसे में पुलिस भी हलकान है. एक परिवार आज एसपी आफिस पहुंचा और बताया कि शव उसके परिवार का है. जबकि अल्लीपुर निवासी एक महिला ने अपना बेटा बताते हुए गांव के कुछ लोगों पर हत्या का मुकदमा भी दर्ज कराया था. अब उस शव पर उन्नाव जिले के एक परिवार ने दावा प्रस्तुत कर दिया. एएसपी ने बताया कि डीएनए कराया जा रहा है और उसके बाद ही सत्यता पता चल सकेगी.
दरअसल, कासिमपुर थाना क्षेत्र के पल्ले पार गांव के पास गेहूं के खेत में 12 मार्च को लावारिस शव मिला था. इसी थाना क्षेत्र के अलीपुर गांव निवासी एक महिला ने अपने पुत्र का शव होने का दावा कर अंतिम क्रिया कर्म कर दिया था. इसके बाद जमीन के विवाद में कुछ लोगों के विरुद्ध कासिमपुर थाने में मामला दर्ज करा दिया था. घटना के 25 दिन बाद उन्नाव जनपद के थाना बेहटा मुजावर के सल्ला खेड़ा गांव निवासी रजनीश ने शव अपने बड़े भाई राजू का होने का दावा किया है.
वह गुरुवार को कासिमपर थाने पहुंचा और पुलिस को दिए प्रार्थनापत्र में बताया कि भाई राजू ने तीन वर्ष पहले बेनीगंज कोतवाली के कोरोकला निवासी सुमन से प्रेम विवाह किया था. सुमन भी एसपी फिस पहुंची और बताया कि शव उसके पति का है. राजू महाराष्ट्र में नौकरी करता था. जहां से कुछ दिन पहले सीधे ससुराल आया था. चार मार्च को परिवार के ही कुछ लोगों ने राजू को फोन करके बुलाया था.
सुमन ने 12 मार्च को दर्ज कराई थी गुमशुदगी
इसके बाद से राजू लापता है. सुमन ने 12 मार्च को कोतवाली में राजू की गुमशुदगी दर्ज कराई थी. 12 मार्च को पल्लेपारा में शव मिलने की सूचना पर भाभी के साथ थाने पहुंचकर घटना स्थल से मिले जींस के कपड़े के टुकड़े, बेल्ट, सैंडल और माला की पहचान की जो भाई राजू के ही हैं. एएसपी दुर्गेश कुमार सिंह ने बताया कि डीएनए जांच कराई गई है उसके बाद ही पता चल सकेगा कि शव किसका है.
ये भी पढ़ें-
अखिलेश यादव का बड़ा आरोप- बीजेपी राज में थाने, तहसील और कलेक्ट्रेट बने भ्रष्टाचार के अड्डे