Hardoi News: हरदोई में शराब के विवाद में एक युवक की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई. बताया गया शराब पीने के दौरान किसी बात को लेकर विवाद हुआ था. घटना के बाद परिजनों ने गांव के ही दो लोगों पर आरोप लगाते हुए बताया कि युवक को टार्च चोरी के मामले में थाने में गवाही के लिए ले जाया गया था, लौटते वक्त घटना को अंजाम दिया गया है. पुलिस ने मृतक के शव का पंचायतनामा भरने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और अग्रिम विधिक कार्रवाई में जुट गई है.


पिहानी थाना क्षेत्र के मझिया गांव के रहने वाले 35 वर्षीय चैतू पुत्र बाबूराम को गांव के ही पिंटू ने बेरहमी से पिटाई कर दी. मरणासन्न हालत में उसको रात में घर छोड़ दिया गया, जिसके बाद अगले रोज उसकी मौत हो गई. मृतक की पत्नी सविता की तहरीर पर पुलिस ने मृतक के शव का पंचायतनामा भरने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और अग्रिम विधिक कार्रवाई में जुट गई है.


बेरहमी से पिटाई के बाद युवक की हुई मौत
मृतक के भाई बहादुर ने बताया कि गांव के बंगाली की एक टार्च चोरी हो गई थी, गांव के ही लड़ंजय ने टार्च चोरी की थी. बंगाली उसके भाई चैतू को लेकर सोमवार को पिहानी कोतवाली गवाही देने के लिए ले गया था. वहां से वापस आने के दौरान पिहानी चुंगी पर बंगाली शेविंग कराने लगा. मृतक के भाई बहादुर के आरोप के मुताबिक हरदोई कचहरी से तारीख कर गांव का पिंटू सिंह आ रहा था.


सभी पिहानी चुंगी पर मिले जिसके बाद बंगाली और पिंटू सिंह से चैतू को पिटवाया, जिसके बाद मरणासन्न हालत में बंगाली ऑटो से उसके भाई को घर छोड़ गया. मंगलवार की सुबह चैतु ने पिंटू सिंह द्वारा पिटाई किए जाने से दर्द होने की बात बताई और शाम को उसकी मौत हो गई.पुलिस के मुताबिक मृतक चैतु ने अपने साथियों पिंटू सिंह और बंगाली आदि के साथ बैठकर शराब पी, इसी दौरान इनमें झगड़ा हुआ है, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम विधिक कार्रवाई की जाएगी.


 यह भी पढ़ें- यूपी में बस यात्रियों के लिए गुड न्यूज,इन बसों में घटा 20% तक किराया, जानें- कितना होगा फायदा?