UP News: हरदोई में दो शातिर लुटेरे गिरफ्तार, बाइक सवार दंपती से लूट को दिया था अंजाम, पुलिस टीम को मिला इनाम
Hardoi Loot News: हरदोई में 8 जून को मोटरसाइकिल से पत्नी और साली के साथ जा रहे युवक को लुटेरों ने टक्कर मारकर कान के कुंडल और झुमके आदि लूट कर फरार हो गए थे. इसके बाद से ही पुलिस जांच में जुटी थी.
Hardoi Loot Case: उत्तर प्रदेश (UP) के हरदोई में बाइक सवार दंपती के साथ लूट की घटना को अंजाम देने वाले दो शातिर लुटेरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से घटना में इस्तेमाल चोरी की बाइक, अवैध असलहा के साथ लूट के गहने और नगदी भी बरामद की है. इस खुलासे के लिए पुलिस टीम को एसपी ने 20 हजार रुपये का इनाम दिया है.
घटना का खुलासा करते हुए एसपी राजेश द्विवेदी ने बताया कि 8 जून को अंकित कुमार निवासी नसोली डामर थाना लोनार अपनी मोटरसाइकिल से पत्नी और साली के साथ अपने ससुराल बाहरैया थाना सुरसा जा रहे थे. इस दौरान शारदा नहर पुल पर ग्राम कमरौली और भीठा के मध्य एक अज्ञात मोटरसाइकिल पर सवार दो युवकों की ओर से पीछे से आकर टक्कर मारकर उनसे कान के कुंडल और झुमके आदि लूट कर फरार हो गए थे. सूचना पर स्थानीय पुलिस की ओर से निरीक्षण किया गया था. मुकदमा दर्ज कर इस घटना के खुलासे के लिए 4 टीमों को लगाया गया था.
मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने की कार्रवाई
एसपी ने बताया कि पुलिस टीम की ओर से विवेचना के तमाम पहलुओं की जांच सीसीटीवी फुटेज के साथ ही स्वाट सर्विलांस और एसओजी टीम को भी लगाया गया था. सुरसा पुलिस थाना क्षेत्र में भ्रमणशील थी, तभी मुखबिर की तरफ से सूचना मिली कि दो लोग पेंग पुल के पास मोटरसाइकिल से घूम रहे हैं और यह मझिला पुल की ओर आ रहे हैं. इस सूचना पर पुलिस टीम की ओर से बौसरा पुल के पास इंतजार किया जाने लगा. कुछ समय बाद एक मोटरसाइकिल पर दो लोग आते दिखे जिन्हें रोकने का प्रयास किया गया तो दोनों बाइक छोड़कर भागने लगे.
चोरी की बाइक इस्तेमाल कर रहे थे आरोपी
राजेश द्विवेदी ने आगे बताया कि पुलिस की ओर से घेराबंदी कर दोनों को पकड़ा गया. इन्होंने अपने नाम जहीन पुत्र नसीर निवासी सुंदरवल थाना फूल बेहट थाना लखीमपुर और दूसरे ने अपना नाम अभिषेक सिंह पुत्र अवधेश सिंह निवासी कोरैया थाना कोतवाली शहर लखीमपुर खीरी बताया. पुलिस ने इनके पास से दो तमंचे, कारतूस और जेवर के साथ 7 हजार 400 रुपये बरामद किए. पूछताछ के दौरान के इन लोगों ने लूट की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया. मोटरसाइकिल के विषय में पूछताछ की गई तो मालूम हुआ 18 से 20 दिन पहले सीतापुर के लहरपुर से चोरी की गई थी, जिसका मुकदमा पंजीकृत है. एसपी ने इस टीम को 20 हजार रुपये का इनाम दिया है.
ये भी पढ़ें- UP News: चेक क्लोन कर ठगों ने खाते से निकाले सवा करोड़ रुपये, आरोपियों और बैंक कर्मियों में थी साठगांठ