Hardoi News: हरदोई में सुहागरात से पहले दुल्हन बहनों ने किया ऐसा कारनामा, रोते हुए थाने पहुंच गया परिवार
Hardoi News: दोनों भाईयों ने मंदिर में दो सगी बहनों से शादी की थी, विवाह के बाद वो विदा होकर ससुराल आ गईं. शाम को पूरे परिवार के लिए खाना भी बनाया.
![Hardoi News: हरदोई में सुहागरात से पहले दुल्हन बहनों ने किया ऐसा कारनामा, रोते हुए थाने पहुंच गया परिवार hardoi two sisters married real brothers and ran away by taking cash and jewellery Hardoi News: हरदोई में सुहागरात से पहले दुल्हन बहनों ने किया ऐसा कारनामा, रोते हुए थाने पहुंच गया परिवार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/10/19/3d4e43d1c489c11bdd429597284bfcb91697724532992853_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Hardoi News: उत्तर प्रदेश के हरदोई में दो सगे भाईयों की दो सगी बहनों से शादी हुई, लेकिन वो लुटेरी दुल्हन निकलीं. शादी की रात ही उन्होंने खीर में बेहोशी की दवा मिलाकर ससुरालवालों को बेहोश कर दिया और सारा जेवर व कीमती सामान लेकर फरार हो गईं. सुबह जब घरवालों की नींद खुली तो घर का हाल देखकर सब हैरान रह गए. पीड़ित परिवार ने पुलिस से शिकायत की है.
दरअसल हरदोई जिले के टड़ियावां में ग्राम भड़ायल में रहने वाले नरेश पाल के दो बेटे प्रदीप और कुलदीप हैं दोनों ही बेटे अविवाहित थे. उनकी पत्नी शिवकन्या नेत्रहीन हैं. बेटों की शादी नहीं होने की वजह से पति-पत्नी अक्सर परेशान रहते थे. प्रदीप दिल्ली में एक कंपनी में काम करता था. इस दौरान शादी को लेकर इकबाल नाम के एक शख्स के संपर्क में आया.
इकबाल ने दोनों भाईयों की शादी के लिये नब्बे हजार रुपये की मांग की, लेकिन नरेश पाल ने इतने पैसे देने से मना कर दिया. इसके बाद उसने शिवकन्या और प्रदीप का नंबर कुछ और लोगों को दे दिया. इस बीच रवि नाम के शख्स ने इस परिवार से संपर्क किया और दोनों भाईयों की शादी कराने की बात की. शादी के एवज में उसने 80 हजार रुपये मांगे. इसके बाद सीतापुर बस अड्डे पर लड़कियों को भी दिखाया. लड़कियों से मिलने के बाद नरेश पाल ने रवि को पैसे भी दे दिए और शादी के लिए तैयार हो गए.
शादी के कुछ घंटों बाद हुईं फरार
बिचौलिए रवि ने शादी के लिए प्रदीप के परिवार को जेवर बनवाने के लिए परिवार ने एक लाख रुपये के जेवर भी बनवाए, इसके बाद 22 नवंबर को रवि दोनों लड़कियों से साथ उनके गांव पहुंचा और गांव के मंदिर में उनकी शादी करा दी. विवाह संपन्न होने के बाद दोनों लड़कियां ससुराल आ गईं.
रात में नई-नवेली दुल्हनों ने परिवार के लिए खाना बनाया और मीठे में खीर बनाई. खीर खाने के बाद परिवार के लोग बेसुघ हो गए. इसके बाद दोनों बहनें सारे जेवर और मोबाइल फोन लेकर फरार हो गईं. सुबह जब ससुरालवाले उठे तो दोनों दुल्हन गायब मिली. इसके घरवालों ने बिचौलिए रवि से संपर्क किया लेकिन उसने भी कॉल रिसीव नहीं की.
पीड़ित परिवार कि शिकायत पर इस मामले में शिकायत दर्ज कर ली गई है. पुलिस का कहना है कि आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है.
WATCH: NDRF ने सिल्क्यारा सुरंग में किया मॉकड्रिल, ऐसे बाहर आएंगे मजदूर, बनाया गया खास स्ट्रेचर
खेलें इलेक्शन का फैंटेसी गेम, जीतें 10,000 तक के गैजेट्स 🏆
*T&C Apply
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)