UP Assembly Election 2022: हरदोई के संडीला में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की प्रतिमा अनावरण के अवसर पर पहुंचे केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर ने सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव पर तंज कसा. उन्होंने कहा कि अगर कहीं छापा पड़ता है और अवैध पैसा बरामद होता है तो अखिलेश यादव को तकलीफ क्यों होती है. पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन पर सण्डीला विकासखंड में मोहन लालगंज से सांसद और केंद्रीय शहरी विकास राज्यमंत्री कौशल किशोर ने अटल बिहारी वाजपेयी की मूर्ति का अनावरण किया.


केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर का सण्डीला ब्लॉक में विधायक राजकुमार अग्रवाल, पूर्व प्रमुख वीरेंद्र सिंह सहित कार्यकर्ताओं ने माल्यार्पण कर स्वागत किया. इसके बाद कौशल किशोर ने विकासखंड परिसर में नव-निर्मित अटल स्मृति वाटिका और पूर्व प्रधानमंत्री की प्रतिमा का अनावरण किया.


अखिलेश यादव के बयान पर कही ये बात


केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर ने अखिलेश यादव के बयान, 'बीजेपी के पास अब कुछ नहीं बचा है, सिर्फ सीबीआई, ईडी और आईटी ही बची है' पर हमला बोलते हुए कहा कि छापा दुसरों के यहां पड़ता है और तकलीफ अखिलेश यादव को होती है. साथ ही कहा कि अगर किसी के यहां से नकद पैसा और अवैध संपत्ति बरामद होता है तो उनको तकलीफ क्यों होती है, इसका मतलब वे सहयोग करते हैं. बीजेपी सेवा ही संगठन के तर्ज पर काम करती है. बीजेपी के पास ही सब कुछ बचा है. इस बार के चुनाव में समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी का कैडर वोट भी बीजेपी को मिलेगा क्योंकि बीजेपी की सरकार में सभी को सुविधाएं मिली हैं.


ये भी पढ़ें-


UP Election 2022: बीजेपी विधायक संगीत सोम बोले- 'हमारी सरकार है ठोको सरकार', अखिलेश यादव के लिए कही ये बात


Uttar Pradesh: पूर्व प्रधानमंत्री Atal Bihari Vajpayee की 97वीं जयंती आज, सीएम योगी सहित तमाम नेताओं ने दी श्रद्धांजली