Snake attack in Hardoi: यूपी के हरदोई में एक अजीबोगरीब घटना सामने आई है. यहां एक युवक के पीछे एक नागिन पड़ी हुई है. युवक और उसके घरवालों ने दावा किया कि एक ही नागिन उसके पुत्र को चार बार काट चुकी है, लेकिन समय पर इलाज मिलने से उसकी जान बच गई. नागिन के डर से युवक अपने रिश्तेदारों के घर कुछ समय के लिए भी गया था मगर वापस आने पर नागिन उसे फिर से काट लेती. नागिन के डर से युवक व उसके परिजनों में डर का माहौल है. बताया जाता है कि नाग की मौत का बदला लेने के लिए नागिन 4 बार युवक को काट चुकी है.
हरदोई के सवायजपुर कोतवाली के देवपुर गांव निवासी आनंद लाल का 18 वर्षीय पुत्र चंद्रशेखर को एक नागिन ने 4 बार काटा. चंदशेखर ने बताया कि कुछ दिन पहले उसने खेत मे एक नाग नागिन के जोड़े पर डंडा चला दिया था, जिससे नाग की मौत हो गई थी और नागिन झाड़ियों में छिप गए थी. समय बिता और वो इस घटना को भूल गया था बीते 29 अगस्त को वो खेत जा रहा था तभी रास्ते मे नागिन ने उसे काट लिया. जिसके बाद उसने मेडिकल कॉलेज में अपना इलाज करवाया व स्वस्थ हो कर अपने घर आ गया.
युवक को चौथी बार नागिन ने काटा
फिर दुबारा उसी नागिन ने 15 अक्टूबर को फिर से घर में ही सोते समय चंद्रशेखर को काट लिया. जिस वजह से उसकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे लखनऊ रेफर कर दिया. जहां पर उसका इलाज हुआ. स्वास्थ्य होने के बाद उसने अपने परिजनों को नाग की मौत की पूरी जानकारी दी. परिजनों से उसे रिश्तेदारों के घर भेज दिया. जहां पर वह करीब एक माह रहने के बाद वापस आया और खेत पर जाते समय नागिन ने उसे फिर 21 नवंबर को तीसरी बार काट लिया. गनीमत रही कि समय से इलाज मिल जाने की वजह से वह बच गया. जिसके बाद परिजनों ने उसकी रखवाली शुरू की और उसे मच्छरदानी के अंदर लिटाने लगे लेकिन फिर भी चौथी बार नागिन ने उसे 3 दिसंबर को घर मे मच्छरदानी के अंदर सोते समय उसकी उंगली में फिर से काट लिया. बार-बार नागिन के हमले से युवक व उसके परिजन सहित ग्रामीणों में भी हलचल मची हुई है.
यह भी पढ़ें- जेवर एयरपोर्ट पर सफल हुई ट्रायल लैंडिंग, जानें- कब से शुरू होगी रेगुलर फ्लाइट