UP News: उत्तर प्रदेश सरकार में पशुधन एवं दुग्ध विकास मंत्री धर्मपाल सिंह (Dharmpal Singh) मंगलवार को हरदोई (Hardoi) जिले का दौरा किया. अपने दौरे पर उन्होंने गाय के गोबर (Cow Dung) से लेकर गौमूत्र के विशेषताएं बताई. उन्होंने पहले ये कहा कि गाय का दूध अमृत होता है. इसके बाद वह अजीबोगरीब तर्क देने लगे. मंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा कि गाय के गोबर में लक्ष्मी का वास है और गौमूत्र में गंगा मैया रहती हैं. 


सीएम योगी को दिए गाय के गोबर से बने दीपक


धर्मपाल सिंह ने कहा कि शास्त्र कहता है कि घर में कहीं वास्तु दोष हो तो गाय के मूत्र का छिड़काव करने से सारे दोष दूर हो जाएंगे. हरदोई दौरे पर उन्होंने गाय के गोबर से सीएनजी बनाने की बात कही और कहा कि यह उनकी प्राथमिकता है. मंत्री ने कहा कि गौशालाओं को आत्मर्निभर बना चाहिए. उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिए काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा, ' हमने मुख्यमंत्री जी को गाय के पवित्र गोबर से बने सवा लाख दीपक दिए हैं. वह अयोध्या की दीपावली पर जगमग रोशनी देंगे. दुनिया देखेगी कि यह गाय के गोबर से बने दीपक हैं.'


गाय के गोबर को ओडीओपी से जोड़ने का प्रयास


उन्होंने हरदोई के पत्रकारों से घर नौ दीपक जलाने का आग्रह किया और कहा कि नवग्रह की शांति के लिए, परिवार में सुख-शांति के लिए दीपक जलाएं. गाय के गोबर से गणेश और लक्ष्मी बनाकर पूजा करनी चाहिए. उन्होंने कहा, 'हरदोई में मैंने सीडीओ साहब और डीएम साहब से कहा है कि दीपक उपलब्ध होंगे, दीपक आप जरूर खरीदें. चालीस रुपए के हिसाब से ये दीपक मिलेंगे.'  मंत्री ने कहा कि गाय का गोबर दो रुपये किलो की जगह 200 रुपये किलो बिके, इसके लिए इसे ओडीओपी से जोड़ा जाए. इसके लिए प्रयास चल रहा है.


ये भी पढ़ें -


Muzaffarnagar: राकेश टिकैत बोले- 'ट्रैक्टर-ट्रॉली पर पाबंदी साजिश, हादसे तो ट्रेन, फ्लाइट और बाइक से भी होते हैं'