UP Higher Education Minister Reached Hardoi: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की उच्च शिक्षा राज्य मंत्री बनाए जाने के बाद पहली बार हरदोई जनपद में पहुंची रजनी तिवारी (Rajni Tiwari) ने कहा कि बीजेपी (BJP) की सरकार ने विगत 5 सालों में बहुत बेहतर काम किया है. उन्होंने कहा कि उस सरकार ने खासकर शिक्षा के स्तर को बढ़ाया है और उसी एजेंडे को वह आगे बढ़ाएंगीं. रजनी तिवारी ने कहा कि वह भी शिक्षा के स्तर को बढ़ाएंगीं क्योंकि उच्च शिक्षा अच्छा विषय है और उनको जो दायित्व मिला है उस पर वह खरा उतरेंगीं. उच्च शिक्षा राज्य मंत्री का हरदोई आगमन पर जगह-जगह भव्य स्वागत भी हुआ.
शाहाबाद से विधायक हैं रजनी तिवारी
शाहाबाद से भारतीय जनता पार्टी की विधायक रजनी तिवारी उच्च शिक्षा राज्य मंत्री बनाए जाने के बाद पहली बार हरदोई जनपद पहुंचीं थी. प्रथम आगमन पर उनका जगह-जगह स्वागत किया गया. इस दौरान उन्होंने कहा शीर्ष नेतृत्व ने उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी है उसके लिए वह नेतृत्व को धन्यवाद देती हैं. क्षेत्रीय जनता ने उन पर भरोसा जताया और 15 साल दिए है इसलिए वह क्षेत्रीय जनता की आभारी हैं. उन्होंने कहा कि संगठन और मुख्यमंत्री ने जो जिम्मेदारी दी है उसे पूरा करेंगीं.
रजनी तिवारी पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि हरदोई उनका गृह जनपद है और यहां के लिए वह ज्यादा से ज्यादा विकास की योजनाओं को आगे बढ़ाने के लिए काम करेंगी. उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार निरंतर अच्छे काम कर रही है और इसीलिए जनता ने भाजपा को दोबारा मौका दिया है.
यह भी पढे़ं-
Ayodhya: संतों की मांग के बाद राम मंदिर मॉडल में किया गया बदलाव, अब 3 की जगह 5 शिखर वाला होगा मंदिर