Uttar Pradesh News: यूपी के हरदोई (Hardoi) में कर्ज के लेन देन के चलते एक मुनीम ने फांसी लगाकर आत्महत्या (Suicide) कर ली. मुनीम ने मरने से पहले एक सुसाइड नोट भी छोड़ा था. सुसाइड नोट (Suicide Note) में मुनीम ने उससे कर्ज लेने वालों के बारे में जिक्र कर रखा था. सुसाइड नोट में उसने अपने परिवार का देखभाल करने के लिए कहा है. वहीं साथ ही उसने यह भी बताया कि वह खुद भी कर्जदार है. पुलिस (Hardoi Police) इस मामले में तहरीर मिलने के बाद कार्रवाई की बात कह रही है.


काफी परेशान था
हरदोई कोतवाली देहात के मोहल्ला महोलिया शिवपार निवासी विनोद गुप्ता की पहले कोतवाली क्षेत्र में आढ़त की दुकान थी. विनोद गुप्ता ने काफी कर्ज ले रखा था. वह कर्ज चुकता नहीं कर पा रहे थे. कुछ लोगों ने विनोद से भी कर्ज ले रखा था. वह लोग कर्ज चुकता नहीं कर रहे थे. इसी के चलते विनोद गुप्ता काफी परेशान थे जिसके बाद उन्होंने फांसी लगाकर जान दे दी. विनोद गुप्ता की दो बेटियां हैं. 


इन लोगों ने लिया कर्ज
पुलिस को मौके से एक सुसाइड नोट भी मिला है जिसमे लिखा है कि कई लोगों के ऊपर मेरा पहले से काफी कर्ज बकाया था, इन लोगों ने हमें बहुत परेशान किया, आश्वासन देते रहे लेकिन कर्ज वापस नहीं किया. निवेदन है कि यह रुपए मेरी बीवी और बच्चों को दिलवा दीजिए. मैं परेशानी में अपनी जान दे रहा हूं. कर्ज न देने वालों के नाम विमल मिश्रा-10 लाख रुपए, कैलाश दीक्षित 2 लाख रुपए, छोटे 5 लाख रुपए, गुड्डू 50 हजार रुपए, मुकेश हलवाई 45 हजार रुपए है.


Ghaziabad News: इंदिरापुरम में मामूली सी बात पर हुई हत्या, पड़ोसी ने किया था धारदार हथियार से हमला


चाहता था परिवार को
सुसाइड नोट में यह भी लिखा है को हमपर भी कई लोगों का रुपया था और लोगों का ब्याज भी देता था लेकिन कुछ लोगों ने अपना रुपया सख्ती से मांगना शुरू कर दिया जो हमें सहन नहीं हुआ. मैं अपने परिवार को बहुत चाहता था. दीपक भैया और भाभी आप से हाथ जोड़कर निवेदन है कि अपनी बहन और मेरी दोनों बेटियों का साथ में रखना. राकेश राजू हाथ जोड़कर निवेदन है कि हमारी दोनों बेटियों की पढ़ाई और शादी में मदद कर देना. 


देखभाल करने को कहा
सुसाइड नोट में आगे लिखा है कि, प्रमोद भैया और परम भैया हमारे परिवार को देखते रहना. विजय मामा हाथ जोडकर निवेदन है कि हमारे परिवार की देखभाल कर लेना. इसके बाद विनोद ने अपना नाम विनोद कुमार (बबलू) लिखकर बात खत्म कर दी. सीओ सिटी विनोद द्विवेदी ने बताया कि मामले में तहरीर मिलने के बाद आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी.


UP Politics: बीजेपी को घेरने के लिए विपक्ष का बना प्लान! ये बड़े नेता हैं तैयार, अखिलेश यादव ने समझा दी पूरी रणनीति