Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश में हरदोई (Hardoi) शहर के मोहल्ला आजादनगर में ऑटो रिक्शा चालक की मौत के मामले में मृतक की मां ने मृतक की पत्नी, मृतक की एक बेटी और मृतक के दो सालों के खिलाफ शहर कोतवाली में हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई है. पुलिस ने मृतक की पत्नी और उसके दो सालों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. पचदेवरा थाना इलाके के मैकपुर गांव निवासी योगेंद्र सिंह जिनकी उम्र लगभग 40 साल थी वह अपनी पत्नी सविता, पुत्री कल्याण सिंह निवासी मरई थाना हरियावां के साथ शहर कोतवाली इलाके के मोहल्ला आजाद नगर में किराए के मकान में रहते थे.
संदिग्ध परिस्थितियों में मिला शव
योगेंद्र सिंह की पहली पत्नी की मौत हो गई है जिसके बाद उन्होंने दूसरी शादी की है. पहली पत्नी से इनकी तीन संतान हैं. वहीं दूसरी पत्नी से भी इनकी तीन संतान हैं. वे शहर में ऑटो रिक्शा चलाकर अपने परिवार का भरण पोषण करते थे. उनका शव संदिग्ध परिस्थितियों में उनके घर में पड़ा मिला. मृतक के पिता सुभाष सिंह ने बताया कि, उनके बेटे की पत्नी ने उन्हें फोन करके बताया कि वह बाजार से दही लेकर आए थे और खाने के बाद उनकी मौत हो गई.
पुलिस ने लिया हिरासत में
पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया था. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ऑटो रिक्शा चालक की सांस रुकने से मौत की बात सामने आई है. इस पूरे मामले में मृतक की मां शांति देवी पत्नी सुभाष सिंह निवासी ग्राम मैकपुर थाना पचदेवरा की तहरीर पर मृतक की पत्नी सविता सिंह, पुत्री राधा सिंह निवासी गण मोहल्ला आजादनगर थाना कोतवाली शहर, धर्मेंद्र सिंह और जितेंद्र सिंह उर्फ छोटे भैया पुत्रगण कल्याण सिंह निवासी ग्राम मरई थाना हरियावां जनपद हरदोई के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है. सीओ सिटी विनोद द्विवेदी ने बताया कि, महिला और उसके भाइयों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.
Pallavi Patel को इलाहाबाद HC से फौरी राहत, UP निर्वाचन अधिकारी के जांच के आदेश को किया रद्द