Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के हरदोई (Hardoi) में घर पर सो रही बीडीसी महिला को एक सांप ने काट लिया. महिला के परिजन आनन-फानन में उसे इलाज के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे और साथ ही काटने वाले सांप को भी एक डिब्बे में कैद कर अस्पताल पहुंचे. सांप देखकर अस्पताल में हड़कंप मच गया. वहीं जिला अस्पताल में महिला का इलाज चल रहा है.
चुभने जैसा हुआ महसूस
बेहटागोकुल थाना क्षेत्र के बगौना गांव की बीडीसी सदस्य रामवती घर के अंदर चारपाई पर सो रही थी कि अचानक कोई चीज चुभने जैसी महसूस हुई. आवाज देने पर परिजनों ने देखा तो सांप मौजूद था. चीख पुकार के बाद परिजन आनन-फानन में महिला को इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे और साथ ही महिला के काटने वाले सांप को भी डिब्बे में बंद करके अस्पताल ले गए जिससे अस्पताल में हड़कंप मच गया.
क्यों ले गए सांप कैद करके
वहीं डॉक्टरों द्वारा महिला का उपचार किया जा रहा है. परिजनों का कहना है कि सांप को इसलिए कैद करके लाये हैं क्योंकि डॉक्टर पूछते हैं कि किस सांप ने काटा है. फिलहाल सर्पदंश की शिकार हुई महिला का अस्पताल में इलाज किया जा रहा है.
डॉक्टर ने क्या बताया
मेडिकल कॉलेज हरदोई के ईएमओ आदित्य झिंगरन ने बताया कि, महिला को एक सांप के बच्चे के काटने की जानकारी पर भर्ती किया गया है. कोई बड़ा सांप काटने का निशान नहीं दिखा है. इलाज किया जा रहा है. उसकी हालत ठीक होने पर घर भेज दिया जाएगा.
Uttarakhand News: समान नागरिक संहिता पर सीएम धामी का बड़ा बयान, कार्यकर्ताओं को दी बड़ी जिम्मेदारी