Hardoi: केंद्रीय मंत्री ने कहा-किसी एक धर्म का लाउडस्पीकर नहीं हटाया जा रहा, बाकी राज्य भी करें ऐसा, बिजली संकट पर क्या बोले?
मंत्री ने कहा कि, यह केवल धर्म विशेष के लिए नहीं है बल्कि गिरजाघर, गुरुद्वारा, मंदिर, मस्जिद सभी से माईक हटाने की बात कही गई है. बिजली संकट पर उन्होंने कहा कि इसे जल्द ही सुधार लिया जाएगा.
आवास और शहरी विकास केंद्रीय राज्य मंत्री कौशल किशोर (Union Minister Kaushal Kishor) ने उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के हरदोई (Hardoi) में बीजेपी कार्यकर्ता प्रशिक्षण वर्ग में हिस्सा लेने के बाद पत्रकारों के सवाल के जवाब में कहा कि ध्वनि प्रदूषण को लेकर सुप्रीम कोर्ट (Supreme court) के आदेश के पालन में यूपी सरकार अच्छा काम कर रही है. अन्य प्रदेशों को भी इसका सम्मान करते हुए धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर हटाने चाहिए. प्रदेश में बिजली संकट के लिए उन्होंने कहा कि जल्द ही इसे सुधार लिया जाएगा.
लाउडस्पीकर पर क्या कहा
केंद्रीय राज्य मंत्री ने शहर के बीजेपी कार्यकर्ता प्रशिक्षण वर्ग में हिस्सा लिया. जब उनसे प्रदेश में हटवाए जा रहे लाउडस्पीकर पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि कानून बनना अलग चीज है जन जागरण अलग है. सुप्रीम कोर्ट ने आदेश कर दिया इसे कानून ही मानिए उसका पालन करना हमारा कर्तव्य बनता है. उत्तर प्रदेश की सरकार इसको कर रही है. महाराष्ट्र जैसे जो राज्य नहीं कर रहे हैं उनको भी करना चाहिए.
कबीर के दोहे का जिक्र
मंत्री ने कहा, इससे ध्वनि प्रदूषण होता है और अगर ईश्वर को वास्तव में सच्चे दिल से मानते हैं तो उन्हें माइक से सुनाने की जरूरत नहीं है बल्कि उन्हें दिल से प्रार्थना और दिल से इबादत करने की जरूरत है. इसके लिए कबीर ने बहुत पहले का था कि काकर पाथर जोड़ के मस्जिद लई बनाय, तय पर मुल्ला बांग दे बहरा हुआ खुदाय' तो उन्होंने इस तरीके की बात बहुत पहले बोली थी.
मंत्री ने कहा कि, यह केवल एक धर्म विशेष के लिए नहीं है बल्कि चाहे वह गिरजाघर हो, चाहे वह गुरुद्वारा हो, चाहे वह मंदिर हो या मस्जिद हो सभी से माईक हटाने की बात कही गई है. सुप्रीम कोर्ट ने लाउडस्पीकर हटाने की बात कहा है जिसका उत्तर प्रदेश सरकार बखूबी पालन कर रही है.
बिजली संकट पर क्या कहा
मंत्री कौशल किशोर से पत्रकारों द्वारा बिजली को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि, हमारी सरकार ने तय किया कि ग्रामीण क्षेत्र में 18 घंटे और शहरी क्षेत्र में 24 घंटे बिजली देंगे. तहसील स्तर पर 20 घंटे बिजली देंगे. गर्मी के सीजन में बिजली की खपत बढ़ जाती है. इस संकट को जल्दी ही समाप्त कर लिया जाएगा. इसका समाधान जल्दी ही हमारी सरकार कर लेगी. अगर कहीं कोयले की कमी है तो कोयले की आपूर्ति की जाएगी इसके लिए हमारी सरकार दृढ़ संकल्पित है.