UP News: हरदोई पहुंचे मंत्री नितिन अग्रवाल का Akhilesh Yadav पर निशाना, सपा प्रमुख को दी ये सलाह
UP Minister Nitin Agarwal on Akhilesh Yadav: मंत्री ने कहा कि, अखिलेश यादव अपनी जमीन संभाल लें. ट्विटर की राजनीति न करते हुए उन्हें जमीन पर उतरकर राजनीति करनी चाहिए.
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश सरकार (Government of Uttar Pradesh) के 100 दिन पूरे होने पर हरदोई पहुंचे आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल (UP Minister Nitin Agarwal) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर 100 दिन की कार्ययोजना पेश किया, साथ ही अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) को सलाह देते हुए कहा कि अखिलेश ट्विटर के नेता हैं, वे ट्विटर पर राजनीति करते हैं, उन्हें जमीन पर उतरकर जनता के बीच संघर्ष करना चाहिए.
अखिलेश पर साधा निशाना
हरदोई के विकास भवन सभागार में आबकारी विभाग एवं मद्य निषेध मंत्री नितिन अग्रवाल ने 100 दिन की कार्ययोजना की समीक्षा करने के बाद पत्रकारों के सामने 100 दिन की कार्ययोजना पेश करते हुए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि अखिलेश यादव अपनी जमीन को संभाल लें. ट्विटर की राजनीति न करते हुए उन्हें जमीन पर उतरकर राजनीति करनी चाहिए.
विपक्ष के सवालों पर क्या कहा
वहीं यूपी सरकार के सौ दिन पर विपक्ष के सवालों के जवाब पर मंत्री ने कहा कि हम विपक्ष की जवाबदेही के लिए नहीं हैं, हम जनता को जवाबदेही के लिए हैं और हम अपना रिपोर्ट कार्ड जनता के सामने पेश कर रहे हैं.
ओपी राजभर पर क्या कहा
ओपी राजभर के बीजेपी में आने के सवाल पर उन्होंने कहा कि, हमारा परिवार एक बड़ा परिवार है. यहां कौन आएगा कौन जाएगा इसका फैसला हमारा राष्ट्रीय नेतृत्व तय करेगा. इसपर टिप्पणी करने का मेरा कोई अधिकार नहीं है. इसका निर्णय पार्टी नेतृत्व तय करेगा और जो आएगा उसका स्वागत है.