Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देश पर प्रदेश के हर जनपद में मदरसों के सर्वे (UP Madarsa Survey) का काम शुरू होकर समाप्ति की ओर है. ऐसे में हरदोई (Hardoi) जनपद में गैर मान्यता प्राप्त मदरसे की जांच का काम पूरा हो गया है जिनमें 113 गैर मान्यता प्राप्त मदरसे संचालित पाए गए हैं. जिला अल्पसंख्यक अधिकारी ने जिला अधिकारी मंगला प्रसाद को जनपद में गैर मान्यता प्राप्त मदरसों की फाइल सौंप दी है, जिसके बाद जिलाधिकारी द्वारा जनपद में गैर मान्यता प्राप्त मदरसों की सूची शासन को भेज दी गई है. जनपद हरदोई के विभिन्न मदरसों में शासन के निर्देश आने के बाद जिला प्रशासन के नेतृत्व में अधिकारियों द्वारा जांच की गई. जांच में जनपद में कुल 113 मदरसे गैर मान्यता प्राप्त पाए गए जबकि रजिस्टर्ड 180 मान्यता प्राप्त मदरसे पहले से मौजूद हैं.
अधिकारी ने क्या बताया
जिला अल्पसंख्यक अधिकारी रोहित सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि, शासन के निर्देश के क्रम में गैर मान्यता प्राप्त मदरसों का सर्वे दिए गए टाइम लाइन के हिसाब से करा लिया गया है. संकलित रिपोर्ट जिलाधिकारी के माध्यम से शासन को भेजी जा रही है. जिलाधिकारी द्वारा जो टीम गठित की गई थी उसमें जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संबंधित हैं. तहसील के उपजिलाधिकारी व जिला अल्पसंख्यक अधिकारी सदस्य थे. अपर जिलाधिकारी अध्यक्ष थे. इसके अतिरिक्त गहन सर्वे करने के लिए जिलाधिकारी के निर्देशन में 20 टीमों का गठन हुआ था जिसमें तहसील स्तर के नायब तहसीलदार को भी जोड़ा गया था. जनपद में 19 ब्लॉक और एक हरदोई नगर क्षेत्र को मिलाकर 20 टीम थी जिनके सर्वे में 113 गैर मान्यता प्राप्त मदरसे संचालित पाए गए. अब तक हरदोई में कुल 180 मदरसे ही रजिस्टर्ड हैं.
डीएम ने क्या बताया
जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने बताया, शासन के निर्देशों के क्रम में जनपद में जो गैर मान्यता प्राप्त मदरसे संचालित हैं उनकी जांच के लिए 20 टीमें गठित की गई थीं. एडीएम, एसडीएम, बेसिक शिक्षा अधिकारी व अल्पसंख्यक अधिकारी के टीमों का गठन था और इन टीमों ने अब तक जो सत्यापन किया है उसमें गैर मान्यता प्राप्त 113 मदरसे पाए गए हैं. इन मदरसों की शासन के जो निर्देश आये थे उन पर जांच कराई गई है. रिपोर्ट शासन को सौंपी जाएगी.