Hardoi Crime News: हरदोई जिले में न्यायालय परिसर से एक शातिर अपराधी दो पुलिसकर्मियों को चकमा देकर फरार हो गया था. जिसको पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इसकी गिरफ्तारी पर दस हजार का इनाम भी घोषित किया गया था. यह शातिर दो दिन पहले न्यायालय में रिमांड के लिए लाया गया था जहां से पुलिस को चकमा देकर भाग निकला था. इस मामले में शातिर समेत दोनों सिपाहियों पर शहर कोतवाली में एफआईआर दर्ज कराई गई थी और दोनों सिपाहियों को निलंबित कर दिया गया था. गिरफ्तारी के दौरान घेराबंदी करने वाली पुलिस टीम पर इसने फायर भी किये लेकिन पुलिस कर्मी बच गए.


 पुलिस अभिरक्षा से भागा था आरोपी


शातिर के फरार होने का पूरा मामला कोतवाली शहर के न्यायालय परिसर का था. जहां अवैध असलहा रखने और चोरी के मामले के आरोप में गिरफ्तार किये गए जनपद खीरी के इटारा गांव निवासी उपदेश कुमार उर्फ शिब्बू मिश्रा पुत्र संजय मिश्रा को जिला अस्पताल से डॉक्टरी कराकर रिमांड के लिए लाया गया था. इस आरोपी को हरियावां के दरोगा अशोक कुमार ने पकड़ा था और सिपाही इंद्रपाल सिंह और राजेश कुमार की अभिरक्षा में न्यायालय रिमांड के लिए भेजा गया था जहां दोनों सिपाहियों की लापरवाही के कारण मौका पाकर वह भाग निकला था.


UP News: जुर्माना ना चुकाने की वजह से जेल में सालों से थे बंद, अब यूपी की 9 जेलों के 136 कैदियों को मिली नई जिंदगी


एसपी राजेश द्विवेदी ने कही ये बात


मामले का खुलासा करते हुए एसपी राजेश द्विवेदी ने बताया कि फरार शातिर के ऊपर 10 हजार का इनाम घोषित किया गया था और गिरफ्तारी के लिए टीमें लगाई गई थी. एसपी ने बताया कि इसी बीच मुखबिर से मिली सूचना के बाद हरियावां थाने के जतुली के गांधी उपवन के पास से उसकी घेराबंदी की गई तो पुलिस पर इसने फायर कर दिया. पुलिस ने अपना बचाव करते हुए इसे गिरफ्तार किया है. इसके पास से एक तमंचा दो कारतूस और एक खोखा बरामद किया गया है. एसपी ने बताया कि पुलिस इसे जेल भेज रही है.


ये भी पढ़ें-


Hapur News: पूर्व मंत्री याकूब कुरैशी पर हुआ एक और बड़ा एक्शन, अवैध रूप से चल रहा हॉस्पिटल सील