UP News: हरदोई में थाने के बाहर पीड़ित परिवार ने की आत्मदाह की कोशिश, पुलिस विभाग में मचा हड़कंप
Hardoi Police: हरदोई जिले में थाने के गेट के बाहर एक परिवार ने आत्मदाह करने की कोशिश की, इस घटना के बाद पूरे थाने में हड़कंप मच गया है. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर आलाअधिकारी भी पहुंच गए.
Hardoi News: उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले से एक हैरान करने वाला मामला प्रकाश में आया है. जहां एक थाने के गेट पर एक परिवार ने आत्मदाह करने के उद्देश्य से शरीर पर ज्वलनशील पदार्थ छिड़क लिया, जिससे मौके पर अफरा तफरी मच गई. हालांकि थाने पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने उनको बचा लिया. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच कर एएसपी ने जांच-पड़ताल शुरू की और परिवार से बात की. एएसपी ने कहा कि ये मामला मारपीट और छेड़छाड़ से जुड़ा है. इस मामले में जांच कराई जा रही है.
ये पूरा मामला हरदोई जिले के टड़ियावां थाने का है. यहां पर एक महिला-पुरुष और उनके साथ आई किशोरी ने साथ लाए हुए ज्वलनशील पदार्थ को अपने ऊपर डाल लिया. परिवार कोई बड़ा कदम उठाता उससे पहले ही इसकी जानकारी थाने में मौजूद पुलिसकर्मयों को लग गई. इसकी सूचना मिलते ही पुलिस के हाथ-पावं फूल गए और आनन फानन में मौके पर पहुंच कर सभी को अलग किया गया. इस मामले की सूचना मिलते ही एएसपी दुर्गेश सिंह भी मौके पर पहुंच गए और परिवार से उनकी समस्याओं से सबंधित जानकारी ली.
एएसपी ने दिया जांच का आदेश
पीड़ित परिवार का कहना है कि उसकी बेटी के साथ विरोधियों ने छेड़छाड़ और मारपीट की है. इस मामले में शिकायत के बावजूद अभी तक उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई है, जिससे उन लोगों ने परेशान होकर ऐसा कदम उठाया है. इस मामले में अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गेश कुमार सिंह ने बताया कि दो पक्ष में मारपीट हुई थी, जिसमें आरोप लगाने वाले के ऊपर मुकदमा पंजीकृत किया गया था. उन्होंने कहा कि अब इस पूरे मामले में उसने पुत्री के साथ छेड़खानी के आरोप लगाए हैं. इसमें पूरे प्रकरण की जांच की जा रही है. इस मामले में पुलिस की लापरवाही की भूमिका की भी जांच कराई जा रही है. जांच के बाद आश्वयक कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें: UP News: '....तो जमीन में गाड़ दूंगा', तपस्वी छावनी के महंत जगतगुरु परमहंस की मौलाना तौकीर रजा को धमकी