UP News: हरदोई (Hardoi) की सदर एसडीएम स्वाति शुक्ला (Swati Shukla) का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वह काफी नाराज नजर आ रही हैं. इस वीडियो में वह मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) से फोन पर बात कर रही हैं और कह रही हैं कि 'इन लोगों को मैनर सिखवा दीजिए, वरना खिंचवा कर थाने में डलवा दूंगी.'
दरअसल, एसडीएम एक युवती के जहर खाने के मामले में उसका बयान लेने के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल (Medical College Hospital) पहुंची थीं जहां डॉक्टर उन्हें देखकर कुर्सी से खड़े नहीं हुए. ये देखकर उनका गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया.
कॉलेज प्रिंसिपल ने दी शिष्टाचार की नसीहत
वह मेडिकल कॉलेज के इमरजेंसी वार्ड में ईएमओ की सीट पर बैठ गईं और सीएमओ को कॉल लगाया. उन्होंने फोन पर डॉक्टरों को थाने ले जाने की धमकी दे डाली. एसडीएम की इस हरकत से डॉक्टर नाराज हैं. उधर, मेडिकल कॉलेज की प्रिंसिपल वाणी गुप्ता ने तंज करते हुए कहा कि एसडीएम को रूल ऑफ लॉ की जानकारी नहीं है. उन्होंने एसडीएम को शिष्टाचार की नसीहत दे डाली.
मेडिकल ऑफिसर ने कुर्सी नहीं की थी ऑफर
इस वीडियो में वह कह रही हैं, 'सीएमओ साहब इन लोगों को मैनर्स सिखा दीजिए, कल मैं लिखित रूप में डीएम साहब को रिपोर्ट भेजूंगी. चंद्रकांत नाम का यह व्यक्ति किस पोस्ट पर है इनसे तो मैं बात ही नहीं करूंगी और अगर अगली बार ऐसे बात की तो खिंचवा कर डॉक्टरों को थाने में बिठवा दूंगी.' इमरजेंसी के मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर चंद्रप्रकाश ने एसडीएम स्वाति शुक्ला को अपनी कुर्सी ऑफर नहीं की थी, इसी बात पर महिला अधिकारी इमरजेंसी मेडिकल ऑफिसर पर आग बबूला हो गईं और सीएमओ को फोन करके खरी-खोटी सुना दी. सोशल मीडिया पर कल का यह वीडियो वायरल हुआ है. पूछे जाने पर वह इस मामले से पल्ला झाड़ रही हैं.
ये भी पढ़ें -
Uttarkashi Avalanche: हिमस्खलन प्रभावित इलाके में बचाव कार्य छठे दिन भी जारी, उत्तरकाशी लाए गए 10 शव