Hardoi Weather News: हरदोई में सोमवार को आई तेज रफ्तार आंधी और बरसात से दीवार गिरने का मामला सामने आया है. दीवार गिरने के इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई. वहीं कई इलाकों में पेड़ टूटने से कई गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गई. आंधी और बरसात की वजह से बिजली के तार टूट गए जिसके वजह से पूरे जिले की विद्युत व्यवस्था भी चरमरा गई है. वहीं शहर में दीवार गिरने से 3 लोग घायल हो गए जिनका इलाज अस्पताल में किया जा रहा है.


आंधी तूफान से हरदोई में मची तबाही
हरदोई में सोमवार को तेज रफ्तार से आई आंधी और बारिश से तबाही मच गई. बारिस से पहले शुरू हुई आंधी इतनी भोषण थी कि हर ओर सिर्फ धूल की चादर दिख रही थी. वहीं आसमान में काले घने बादलों की वजह से दिन में ही रात का नजारा दिखाई पड़ा. आंधी और पानी की वजह से जनपद के कई हिस्सों में अलग-अलग स्थानों पर बड़े बड़े पेड़ टूटकर गिर गए जिसके नीचे कई गाड़ियां दबकर टूट गयी. यही नहीं आंधी की वजह से कई जगह बिजली के तार भी टूट गए जिससे पूरे जिले की विद्युत व्यवस्था भी चरमरा गई जिसे ठीक करने के लिए बिजली विभाग के लोग लगातार काम कर रहे हैं.


वहीं अरवल थाना इलाके में एक दीवार गिरने से एक युवक की मौत हो गई. वहीं शहर इलाके के पीताम्बर गंज में दीवार गिरने से 3 लोग घायल हो गए जिनका इलाज किया जा रहा है. इस पूरे मामले में अपर जिलाधिकारी वंदना त्रिवेदी ने बताया जहां जहां नुकसान हुआ है उनका आकलन कराया जा रहा है और जहां युवक की मौत हुई है राजस्व टीम को भेजा गया है पूरे मामले में नियमानुसार जो भी सहायता है वह अनुमन्य सहायता उपलब्ध कराई जा रही है.


यह भी पढ़ें:


Kedarnath Yatra: केदारनाथ यात्रा रुकने से फंसे 10 हजार से ज्यादा श्रद्धालु, प्रशासन ने सभी से की ये अपील


Hardoi News: दो असलहा फैक्ट्रियों का भंडाफोड़, 3 गिरफ्तार, 16 अवैध हथियारों के साथ बरामद हुआ ये सामान