Hardoi News: उत्तर प्रदेश हरदोई जिले के सुरसा थाना क्षेत्र के पचकोहरा चौराहे पर सड़क हादसे में स्टाफ नर्स पत्नी की मौत होने का सदमा बर्दाश्त न कर पाने वाले उसके शिक्षक पति ने कुछ ही देर बाद घर पहुंच कर वहां फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. पति-पत्नी अपने-अपने माता पिता की इकलौती संताने थी. घटना से दोनों के ही परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.पुलिस ने पति पत्नी के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.


दाऊदपुर के रहने वाले 25 वर्षीय योगेश कुमार की शादी करीब तीन महीने पहले ही कोतवाली शहर के धन्नुपुरवा की मणिकर्णिका गौतम के साथ हुई थी. योगेश टीकमपुर में सहायक अध्यापक था. उसकी पत्नी मणिकर्णिका टड़ियावा सीएचसी में स्टाफ नर्स थी.सोमवार की सुबह दाऊदपुर से पहले योगेश स्कूल के लिए बाइक से रवाना हुआ था. उसके कुछ ही देर बाद मणिकर्णिका स्कूटी से सीएचसी के लिए निकली. वह पचकोहरा चौराहे के पास पहुंची ही थी कि उसी बीच कोई तेज रफ्तार गाड़ी उसे कुचलते हुए निकल गई जिससे मणि कर्णिका की वहीं पर दर्दनाक मौत हो गई.


पति की मौत की खबर सुनकर लगाई फांसी
योगेश को अपने पत्नी के हादसे की खबर व्हाट्सएप ग्रुप से पता चला. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार योगेश वहां से किसी को कुछ बताए बगैर बाइक से वापस लौट गया. उसके कुछ ही देर बाद पता चला कि योगेश ने घर पहुंच कर फांसी लगा कर खुद भी आत्महत्या कर ली.मणिकर्णिका और योगेश कुमार की मौत होने से जहां उनके घर वालों का रो-रो कर बुरा हाल है.इकलौते बेटे और इकलौती बेटी की मौत से मां बाप बेहाल है इस मामले  में अपर पुलिस अधीक्षक नृपेंद्र कुमार ने बताया कि दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और इसमें आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है.


ये भी पढ़ें: 'विपक्ष इस भीषण गर्मी में ठंडा पड़ गया', BJP बूथ अध्यक्ष सम्मेलन में बोले केशव प्रसाद मौर्य