UP News: बरेली की एसडीएम ज्योति मौर्या का प्रकरण पूरे देश में चर्चा का विषय बना हुआ है. अब हरदोई से भी आई खबर को ज्योति मौर्या की तर्ज पर माना जा रहा है. चार साल की बेटी और पति को छोड़कर महिला ने दूसरी शादी रचा ली है. जाने से पहले पत्नी पति के घर का जेवर भी साथ ले गई है. पीड़ित पति अब बेटी को लेकर अधिकारियों की चौखट पर फरियाद लगाने को मजबूर है. गोकुल थाना क्षेत्र के हुसेपुर करमाया निवासी इंद्र भूषण सिंह की शादी 2014 में धूमधाम से हुई थी.
हरदोई में SDM ज्योति मौर्या जैसा मामला
राम सिंह की बेटी पूनम के साथ इंद्र भूषण सिंह ने सात फेरे लिए थे. प्रतापगढ़ के बिक्रमपुर थाना गई बारात का जोरदार स्वागत हुआ था. शादी के बाद दोनों को एक बेटी हुई. दंपति की बेटी की उम्र अब चार साल हो गई है. एक साल पहले पूनम पति की मर्जी के बिना घर का जेवर लेकर मायके चली गई.
पति को छोड़ महिला ने रचाई दूसरी शादी
पीड़ित पति का कहना है कि कई बार पत्नी को लेने ससुराल गया. लेकिन सास-ससुर और साढू ने पत्नी को विदा करने से मना कर दिया. पति का आरोप है कि बिना तलाक के पत्नी की दूसरी शादी टड़ियांवा इलाके में कर दी गयी. पत्नी ने चार साल की बच्ची को भी छोड़ दिया. उसने बिना तलाक लिए शादी को अवैध बताया है. पूरे परिवार के साथ पहुंचकर पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक से गुहार लगाई है.
चार साल की बेटी को भी नहीं ले गई साथ
अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गेश सिंह ने बताया कि एक शख्स का प्रार्थना पत्र पाप्त हुआ है. उसने बताया है कि 2014 में शादी हुई थी. एक साल पहले मायके गई पत्नी की परिजनों ने बिना तलाक शादी किसी दूसरे के साथ कर दी है. उन्होंने बताया कि प्रार्थना पत्र की जांच की जा रही है. जांच के बाद पुलिस आवश्यक कानूनी कार्रवाई करेगी.
इलाहाबाद हाईकोर्ट का फैसला, कहा- 'हम लिव इन रिलेशनशिप के नहीं, अवैध संबंधों के हैं खिलाफ'