UP News: हरदोई (Hardoir) में कटरा-बिल्हौर हाईवे पर हरपालपुर (Harpalpur) थाना क्षेत्र के सदुल्लीपुर धर्मकांटे के पास डंपर और टेम्पो में भीषण टक्कर हो गयी. इस हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी और नौ लोग घायल हो गए. घायलों को गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की. बताया जाता है कि बाइक सवार को बचाने के चक्कर में यह हादसा हो गया.


कैसे हुई घटना?
हरदोई में यह भीषण सड़क हादसा हरपालपुर कोतवाली क्षेत्र में कटरा-बिल्हौर हाइवे पर सदुल्लीपुर धर्मकांटे के पास हुआ. बताया जाता है कि यहां पर एक तेज रफ्तार डंपर जा रहा था. जो यात्रियों से भरी हुई टेम्पो में जाकर टकरा गया. इस हादसे के बाद चीख-पुकार मच गई. हादसे में टेम्पो के भी परखच्चे उड़ गए. इस हादसे में एक बच्चे समेत तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि 5 अन्य लोग घायल हो गए.


चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे. इसी बीच चालक मौका पाकर भाग निकला. स्थानीय लोगों ने घायलों को बाहर निकाला और पुलिस को सूचना दी. सूचना पाकर पुलिस और एंबुलेंस मौके पर पहुंची. घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हरपालपुर भेजा गया, जहां से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया.


Lucknow News: 'योगी राज' में बुलडोजर का खौफ, मुख्तार अंसारी के करीबी ने खुद ही तोड़ डाला अपना अवैध निर्माण


मृतकों की हुई पहचान
बताया जा रहा कि लोनार थाना क्षेत्र के सौरंगपुर गांव निवासी बाइक चालक सुखदेव अपनी भतीजी की गुरुवार को होने वाली शादी के लिए सवायजपुर बाजार में सामान लेने जा रहा था. सामने से टेम्पो आ गया. बाइक सवार को बचाने में सवायजपुर से आ रहे टेम्पो से हरपालपुर से आ रहे डंपर की भिड़ंत हो गई. जिसमें बाइक सवार सुखदेव और टेम्पो में सवार अपने चचेरे भाई की शादी में जा रहे लोगों की मौत हो गई.


मृतक की पहचान पाली थाना के गधिया गांव के मुंशीलाल, इनके 8 वर्षीय पुत्र सचिन की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे में टेम्पो में सवार मुंशीलाल पुत्री रागिनी (15 वर्ष), गदिया निवासी मुंशीलाल के बेटे प्रशांत (10 वर्ष) और बैरिया गांव के रोशन के बेटे सुरेश (45 साल), लाडपुरा हरपालपुर निवासी मदनपाल के बेटे अनूप (22 वर्ष) और अगने सिंह के बेटे अवनीश (25 वर्ष) और भरखनी गीता निवासी अजय कुमार की पत्नि सीता (50 साल) और टेम्पो चालक ज्ञानेंद्र (28 साल) की मौत हुई है. वहीं हादसे में विनय शर्मा (40 साल) गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.


क्या बोली पुलिस?
दुर्घटना की सूचना पर एसडीएम सवायजपुर राकेश सिंह, प्रभारी निरीक्षक हरपालपुर उमाकांत दीपक और प्रभारी निरीक्षक लोनार इंद्रेश सिंह भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. मृतकों के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. वहीं सभी घायलों को सीएचसी सवायजपुर और हरपालपुर में भर्ती कराया गया. जहां से पांच घायलों को गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया.


ये भी पढ़ें-


UP: Yogi सरकार के ऐलान के बाद हाईटेक होगी UP विधानसभा, E-विधान सिस्टम को किया जाएगा लागू