UP News: हरदोई (Hardoi) में साथ-साथ जीने और साथ-साथ मरने की कसमें खाने वाले प्रेमी और प्रेमिका ने ट्रेन के आगे कूद कर मौत को गले लगा लिया. इस तरह जिंदगी को खत्म करने की खबर सुन कर हर कोई सन्न रह गया. इस तरह रौंगटे खड़े कर देने वाला हादसा आंझी-शाहाबाद रेलवे स्टेशन (Anjhi Shahabad Railway Station) के बगल में नारायण पुरवा रेलवे क्रॉसिंग (Narayan Purwa) पर हुआ. पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी है.


कौन थे प्रेमी युगल?
शाहाबाद कोतवाली के नगला भगवान निवासी उमाकांत दीक्षित का 20 वर्षीय पुत्र हर्षित दीक्षित पढ़ाई कर रहा था. जबकि शाहाबाद कस्बे के मोहल्ला खत्ता जमाल खां निवासी विमल कश्यप की 18 वर्षीय पुत्री मीनू नगला भगवान में रहने वाले अपने मामा सियाराम के यहां रह रही थी. आस-पड़ोस रहते-रहते दोनों में कब प्यार हो गया. इसकी किसी को भनक तक नहीं लगी. उनका प्यार इस कदर परवान चढ़ गया कि उन्होंने साथ-साथ जीने और साथ-साथ मरने की कसम खा ली.


क्या बोले रहे लोग?
कुछ लोगों का कहना है कि दोनों शादी के लिए एक-दूसरे से हां कर चुके थे, लेकिन जाति की बंदिशों के चलते उन्होंने कोई ऐसा कदम नहीं उठाया, जिससे उनके घर वालों को बे-इज्जत होना पड़ता. इसीलिए बगैर कसम टूटे दोनों साथ-साथ रहने का फैसला कर रविवार की रात में चुप-चाप घर से निकल पड़े. दोनों आंझी-शाहाबाद रेलवे स्टेशन की नारायण पुरवा रेलवे क्रॉसिंग के पास पहुंच कर सामने से आ रही ट्रेन की आगे कूदकर मौत को गले लगा लिया. सोमवार की सुबह वहां दोनों के शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया. शिनाख्त होने के बाद हर्षित और मीनू के घर वालों को इसकी खबर दी गई. हालांकि अभी दोनों के घर वाले प्रेम-प्रसंग की बात से इंकार कर रहे हैं. पुलिस का कहना है कि मामले की हर पहलू से छानबीन की जा रही है.


Char Dham Yatra 2022: चारधाम यात्रा आज से शुरू, गंगोत्री-यमुनोत्री के खुलेंगे कपाट, कोविड नेगेटिव जांच रिपोर्ट जरूरी नहीं


क्या बोले एएसपी?
एएसपी दुर्गेश कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना शाहाबाद में आज स्टेशन से तीन किलोमीटर हरदोई की तरफ सुबह दो शव मिले थे. जिनकी हर्षित और मीनू के रूप में शिनाख्त होई है. दोनों लगभग 20 वर्ष के हैं, ये नगला भगवान शाहबाद के रहने वाले बताए जा रहे हैं. प्रथम दृष्टिया ये प्रेम प्रसंग का मामला लग रहा है. मीनू नाम की लड़की अपनी नानी के साथ शौच के लिए गई थी. उसकी नानी को कम दिखाई देता है. उस वक्त मीनू कहीं चली गई, बाद में उन्होंने खोजा तो वहां दो शव पड़े हुए थे. दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और दोनों की कॉल डिटेल निकलवाई जा रही है.


ये भी पढ़ें-


Agra News: जिलाधिकारी के बयान से नरम पड़ा राजा की मंडी रेलवे स्टेशन और चामुंडा देवी मंदिर विवाद, भक्तों से हुई शांति की अपील