Hari Shankar Tiwari Death: यूपी के पूर्व मंत्री और बाहुबली नेता हरिशंकर तिवारी का निधन, लंबे समय से थे बीमार
Hari Shankar Tiwari Death News: हरिशंकर तिवारी छह बार विधायक के अलावा कैबिनेट मंत्री रह चुके थे. अपराध की दुनिया से राजनीति में कदम रखने वाले हरिशंकर तिवारी की गिनती बड़े बाहुबलियों में की जाती थी.
Hari Shankar Tiwari Died: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के पूर्व मंत्री और बाहुबली नेता रहे हरिशंकर तिवारी का गोरखपुर (Gorakhpur) में निधन हो गया है. शाम 6:30 बजे हरिशंकर तिवारी ने 86 साल की उम्र में अपने आवास पर अंतिम सांस ली. हरिशंकर तिवारी लंबे समय से बीमार चल रहे थे. वे छह बार विधायक के अलावा कैबिनेट मंत्री रह चुके थे. अपराध की दुनिया से राजनीति में कदम रखने वाले हरिशंकर तिवारी की गिनती पूर्वांचल के बड़े बाहुबलियों में की जाती थी.
यही नहीं हरिशंकर तिवारी पूर्वांचल के बड़े ब्राह्मण नेता के रूप में जाने जाते थे. वे लोकतांत्रिक कांग्रेस के संस्थापक भी थे. गोरखपुर के धर्मशाला बाजार के तिवारी हाता में उन्होंने अंतिम सांस ली. बड़हलगंज के टांड़ा गांव में जन्मे हरिशंकर तिवारी चिल्लूपार से छह बार विधायक रहे और कल्याण सिंह से लेकर मुलायम सिंंह यादव की सरकार में अलग-अलग विभागों के मंत्री रहे. उनके निधन के समय उनके बड़े बेटे पूर्व सांसद भीष्म शंकर उर्फ कुशल तिवारी और पूर्व विधायक विनय शंकर तिवारी घर पर ही मौजूद थे.
अखिलेश यादव ने हरिशंकर तिवारी के निधन पर जताया दुख
हरिशंकर तिवारी के निधन पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट कर दुख जताया है. उन्होंने ट्वीट किया, "पूर्व मंत्री हरिशंकर तिवारी जी का निधन, अत्यंत दुखद! ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति और शोक संतप्त परिवार को यह असीम दुख सहने की शक्ति प्रदान करे. भावभीनी श्रद्धांजलि!"
बीजेपी के सांसद रवि किशन ने भी जताया दुख
इसके अलावा गोरखपुर से बीजेपी के सांसद रवि किशन ने भी हरिशंकर तिवारी के निधन पर शोक जताया है. उन्होंने ट्वीट किया, "पूर्व मंत्री हरिशंकर तिवारी जी ने गोरखपुर स्थित आवास पर अंतिम सांस ली. महादेव अपने श्री चरणों में स्थान दें."
ये भी पढ़ें- Moradabad Riots: मुरादाबाद दंगे की रिपोर्ट की आड़ में 2024 की तैयारी? योगी सरकार के फैसले को क्यों मिला सपा का साथ