Haridwar Kidnap Case News Today: धर्मनगरी हरिद्वार हरकी पैड़ी क्षेत्र से 3 साल की बच्ची के अपहरण के मामले में हरिद्वार पुलिस ने यूपी के बागपत शामली आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने दावा किया है कि आरोपी ने बच्ची का अपहरण इसलिए किया था ताकि वह बच्ची से भीख मंगवा सके.


गौरतलब है कि 30 मार्च को हरकी पैड़ी के नाई घाट से 3 साल की बच्ची संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई थी. सीसीटीवी फुटेज के बाद पुलिस ने 1 अप्रैल को अपहरण का मुकदमा दर्ज किया था. सीसीटीवी फुटेज में यह बात सामने आई थी कि बच्ची को एक अधेड़ उम्र का व्यक्ति अपने कंधे पर बिठाकर ले जाता हुआ दिखाई दिया था, जिसको लेकर पुलिस ने आरोपी की धर पकड़ के लिए पुलिस टीम बनाकर अलग-अलग राज्यों में रवाना कर दी थी.


एसएसपी प्रमेंद्र डोभाल ने क्या बताया? 


हरिद्वार एसएसपी प्रमेंद्र डोभाल ने बताया एक 1 अप्रैल के दिन महेंद्र पुत्र यादराम की तरफ से एक सूचना पुलिस को दी गई थी वह अपने बच्चें का मुंडन कराने यहां आए थे. इसमें उनकी तीन वर्ष की बच्ची जो गुम हो गई थी, उसके संबंध में पुलिस की तरफ से लगातार हम प्रयास कर रहे थे. अपहरण का मुकदमा पुलिस की तरफ से इसमें कायम कराया गया था और लगातार सीसीटीवी फुटेज का लगातार हम लोगों की तरफ से अवलोकन किया गया.


एसएसपी डोभाल ने बताया कि कल इस संबंध में एक व्यक्ति की अरेस्टिंग की गई है. सुरेंद्र नाम के जो इसको यहां से भीख मांगने के लिए इस बच्ची से भिक्षावृत्ति के लिए उसको बागपत ले जाया गया था. पुलिस की तरफ से जो आरोपी है, उसको पकड़ लिया गया है. उसके खिलाफ सख्त धाराओं में मुकदमा कायम करके अरेस्टिंग करके जेल भेज दिया गया और जो बच्ची है उसको सकुशल बरामद करके परिजनों को सौंप दिया गया है.


भीख मंगवाने के लिए किया अपहरण 


बता दें कि कुछ दिन पहले हरिद्वार से एक तीन साल की बच्ची का अपहरण हो गया था. एक बुजुर्ग शख्स बच्ची का अपहरण कर लिया था. जिसके बाद उसके परिजनों ने पुलिस को शिकायत की. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अपराधी को दबोच लिया है. जिसके बाद पुलिस ने बताया कि बुजुर्ग शख्स बच्ची का अपहरण भीख मंगवाने के लिए किया था.


ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: मशहूर सिंगर कन्हैया मित्तल का अमेठी पर गाया हुआ ये गाना वायरल, देखें Video