UP News: देश में कोरोना महामारी (Corona) एक बार फिर अपना प्रकोप दिखा रही है. उत्तराखंड में कोरोना के केस लगातार बढ़ते जा रहे हैं. अब  हरिद्वार के जिला कारागार (Haridwar District Jail) में 43 कैदी कोरोना पॉजिटिव (Covid Positive) पाए गए हैं जिससे जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया है. एहतियात के तौर पर इन सभी कैदियों को अलग बैरक में रखा गया है. स्वास्थ्य विभाग की टीम उनपर नजर बनाए हुए हैं.


425 कैदियों का किया गया था टेस्ट


सीएमओ खगेंद्र सिंह का कहना है कि जिला कारागार में 425 कैदियों का सैंपल लिया गया था. उसमें 43 कोरोना पॉजिटिव आए हैं. एहतियात के तौर पर जिला कारागार को सैनिटाइज कर कैदियों को आइसोलेट किया गया है. इनका कहना है कि जिला कारागार में काफी वक्त से कैदियों के सैंपल नहीं लिए गए थे. राज्य सरकार द्वारा सैंपल लेने की कोई गाइडलाइन नहीं जारी की गई है. हमारे द्वारा सुरक्षा की दृष्टि से सैंपल लिए गए हैं. स्वास्थ्य विभाग की टीम रोज इनका चेकअप करेगी. 


Kanpur Kalma Controversy: कानपुर के स्कूल में 'कलमा' विवाद में केस दर्ज, जानिए क्या है धर्म परिवर्तन के खिलाफ कानून


कैदियों में नजर नहीं आए कोई लक्षण


हरिद्वारा जेल के वरिष्ठ अधीक्षक मनोज कुमार आर्य ने बताया कि 28 जुलाई को 'हेपेटाइटिस डे' के अवसर पर एक शिविर लगा था जिसमें कुछ बंदियों का हेपेटाइटिस  के साथ-साथ आरटीपीसीआर टेस्ट भी हुआ था. आज हमें आरटीपीसीआर रिपोर्ट प्राप्त हुई है जिसके अनुसार कुछ बंदी पॉजीटिव पाए गए हैं, लेकिन वो जितने भी बंदी है उनमें पहले भी कोई लक्षण नहीं थे. आज भी उनमें लक्षण नहीं हैं. इनका आइसोलेशन पीरियड भी पूरा हो गया है, लेकिन फिर भी हम उन बंदियों को आइसोलेट कर रहे हैं और जो भी प्रोटोकॉल है उस हिसाब से उनका उपचार किया जाएगा. उनको सुविधाए दी जाएंगी.


ये भी पढ़ें -


Jhansi में सपा से जुड़े श्याम सुंदर यादव समेत 8 कारोबारियों पर इनकम टैक्स का ताबड़तोड़ छापा