Haridwar: हरिद्वार में अतिक्रमण हटाने के लिए प्रशासन की मुहिम शुरू, सड़कों का चौड़ीकरण भी किया जाएगा
उत्तराखंड के हरिद्वार में अतिक्रमण हटाए जाने के बाद पीडब्ल्यूडी को सड़क चौड़ी की जाएगी. अतिक्रमण हटाने के लिए हरिद्वार जिला प्रशासन की तरफ से कार्रवाई शुरू कर दी गई है.
![Haridwar: हरिद्वार में अतिक्रमण हटाने के लिए प्रशासन की मुहिम शुरू, सड़कों का चौड़ीकरण भी किया जाएगा haridwar administration begins operation against encroachment ann Haridwar: हरिद्वार में अतिक्रमण हटाने के लिए प्रशासन की मुहिम शुरू, सड़कों का चौड़ीकरण भी किया जाएगा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/25/c5a3945f4a11606028be131d4ebc7d741669384989624490_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP News: धर्मनगरी हरिद्वार (Haridwar) में कुंभ और अर्धकुंभ के साथ कई बड़े गंगा स्नान मेलों का आयोजन होता है. हर साल लाखों की संख्या में देश और विदेश से श्रद्धालु हरिद्वार पहुंचते हैं. हरिद्वार में सबसे बड़ी समस्या अतिक्रमण (Encroachment) से लगने वाला जाम होता है. इसी को देखते हुए हरिद्वार जिला प्रशासन अतिक्रमण पर अब सख्त नजर आ रहा है. हरिद्वार जिला प्रशासन द्वारा अतिक्रमण को हटाने का अभियान शुरू किया है. बताया जा रहा है कि इसके बाद सड़कों को चौड़ा भी किया जाएगा. जिलाधिकारी विनय शंकर पांडे ने शुक्रवार को अतिक्रमण को हटाने को लेकर उत्तरी हरिद्वार इलाके का निरीक्षण किया.
जिलाधिकारी विनय शंकर पांडे का कहना है कि अतिक्रमण वाले इलाके को चिह्वित किया जा रहा है. लोगों को निर्देश दिए गए हैं कि वे अपना अवैध अतिक्रमण हटा लें तो नहीं तो जेसीबी से बलपूर्वक हटाया जाएगा. जिलाधिकारी ने कहा, 'लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) को मैंने निर्देश दिया है कि अतिक्रमण हटते ही सड़कों के चौड़ीकरण की कार्यवाही शुरू करें. हरिद्वार दक्ष मंदिर के आसपास भी अवैध अतिक्रमण को चिह्नित किया जा रहा है.'
सोमवार तक अतिक्रमण को हटाया जाएगा - डीएम
विनय शंकर पांडे ने कहा कि अपर रोड पर हुए अतिक्रमण को सोमवार तक हर कीमत पर हटाया जाएगा क्योंकि हरिद्वार में लाखों लोग देश-विदेश से आते हैं. अवैध अतिक्रमण से पर्यटकों और स्थानीय निवासियों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. जिला अधिकारी का कहना है कि सिंचाई विभाग की कुछ जमीनों पर अवैध पार्किंग बनाई गई है. इसमें से कुछ मामले हाई कोर्ट में चल रहे थे. उनको हाई कोर्ट द्वारा भी राहत नहीं मिली. अधिकारी को निर्देश दिया गया है कि जगह जल्द खाली कराई जाएगी.
ये भी पढ़ें -
Khatima: खटीमा में सरकारी जमीन पर अवैध तरीके से हो रही प्लॉटिंग पर प्रशासन सख्त, कार्रवाई के निर्देश
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)