Uttarakhand Election:  उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दलों ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं. जिसे देखते हुए प्रशासन भी पूरी तरह तैयार हो गया है. प्रदेशभर में चुनावी माहौल को देखते हुए हरिद्वार के जिलाधिकारी ने विनय शंकर पांडे ने जिले में धारा 144 लागू कर दी है. इसके लागू होने के बाद से यहां एक साथ कई लोगों के इकट्ठा होने पर मनाही होगी. यही नहीं किसी भी तरह का राजनीति और सामाजिक आयोजन भी नहीं हो सकेगा. 


हरिद्वार जिले में धारा 144 लागू


उत्तराखंड में एक तरफ जहां चुनावी माहौल है तो वहीं दूसरी तरफ कोरोना के केस भी कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं. चुनाव आयोग की तरफ से भी 22 जनवरी तक किसी भी तरह की बड़ी चुनावी रैली या भीड़ इकट्ठा करने की मनाही की गई है. जिसे देखते हुए जिला प्रशासन ने ये कड़ा कदम उठाने का फैसला लिया है. हरिद्वार जिले में धारा 144 लागू होने के बाद यहां पर 5 या 5 से ज्यादा लोगों का समूह एक जगह पर इकट्ठा नहीं हो पाएगा. इस दौरान अगर किसी को अपना कोई जरूरी कार्यक्रम आयोजित करना है तो उसके लिए जिला प्रशासन ने अनुमति लेने का प्रावधान किया गया है. 


चुनावी माहौल को देखते हुए फैसला


जिलाधिकारी विनय शंकर पांडे ने कहा कि धारा 144 निरोध के लिए लगाई जाती है, ताकि 5 या 5 से ज्यादा लोगों का समूह एक जगह एकत्रित ना हो सके. जहां तक चुनाव के मद्देनजर रेलियां या अन्य आयोजन किए जाने का सवाल है तो इसके लिए अधिकारी से परमिशन लेने का विकल्प है. अभी चुनाव आयोग ने भी आगामी 22 तारीख तक सभी तरह के राजनीतिक आयोजनों पर प्रतिबंध लगाया हुआ है. 22 तारीख के बाद जो भी दिशा निर्देश निर्वाचन आयोग द्वारा जारी किए जाएंगे उनको पालन करते हुए ही राजनीतिक आयोजनों को आयोजित करने की अनुमति प्रदान की जाएगी. 


यह भी पढ़ें-


UP Election 2022: उत्तर प्रदेश में सरकार बनाएगी यह पार्टी, ओपिनियन पोल में सामने आए चौंकाने वाले आंकड़े


UP Election 2022: बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन लड़ेंगी इलाहाबाद वेस्ट सीट से चुनाव, AIMIM ने दिया टिकट