Haridwar News: मणिपुर (Manipur) में इन दिनों दो समुदाय में तनाव है. बीते दिनों एक समुदाय विशेष के लोगों ने दूसरे समुदाय के दो महिलाओं को निर्वस्त्र कर उनकी परेड कराई. इसको लेकर पूरे देश में जबरदस्त गुस्सा है. महिलाओं के साथ शर्मशार करने वाली इस घटना पर साधु संतों ने नाराजगी जताई है. संतों की सर्वोच्च संस्था अखाड़ा परिषद (Akhada Parishad) ने मामले में तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. इसको लेकर अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत रविन्द्र पुरी (Mahant Ravindra Puri) ने मणिपुर में हुई घटना के आरोपियों को चौराहे पर फांसी देने की मांग की है.


अखाड़ा परिषद अध्यक्ष रविन्द्र पुरी ने कहा कि हमारे देश में नारी को देवी के रूप में पूजा जाता है. ऐसी घटनाओं से देश को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर शर्म का सामना करना पड़ रहा है. इस तरह की घटनाओं की कहीं पुनरावृत्ती ना हो इसलिए केंद्र और राज्य सरकारों को इसके दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए, जिससे दोषियों को एक सबक मिले. दरअसल कुकी समुदाय की दो महिलाओं को निर्वस्त्र घुमाने की घटना वीडियो वायरल हुआ था. पुलिस ने ये वीडियो 4 मई का बताया था. इस वीडियो को देखकर देश भर में लोगों ने एकसुर में विरोध शुरू कर दिया. 


सचिन को सीमा हैदर को बहलाना फुसलाना नहीं चाहिए- महंत रवींद्र पुरी


महंत रवींद्र पुरी ने पाकिस्तान से हिंदुस्तान आई सीमा हैदर पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि सीमा हैदर का हिंदुस्तान में आना वह तो ठीक है. उन्होंने आगे कहा कि मैं समझता हूं सीमा हैदर से जो प्रेम करने वाला है उसको किसी शादीशुदा औरत को बहलाना फुसलाना नहीं चाहिए क्योंकि वह 4 बच्चों की मां है और पहले से ही शादीशुदा है. महंत रवींद्र पुरी ने कहा कि शादीशुदा पर डोरे डालना हमारी सनातन परंपरा में अच्छा नहीं माना जाता है. सीमा हैदर का घर पहले से ही बसा हुआ है, ऐसे में किसी का घर उजाड़ना अच्छी बात नहीं है.


सीमा हैदर की हो जांच- महंत रवींद्र पुरी


संतों की सर्वोच्च संस्था अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष ने कहा कि हमारे हिंदुस्तान में ऐसे कई केस हुए हैं, जहां शादीशुदा महिलाओं के साथ प्रेम का ड्रामा हो रहा है, यह उचित नहीं है. सीमा हैदर से प्रेम करने वाले सचिन को भी मैं यही कहना चाहता हूं. उन्होंने सचिन को नसीहत करते हुए कहा कि यह अच्छा नहीं है, आपने उसका घर उजाड़ दिया. मैं यही कहना चाहूंगा उसकी (सीमा हैदर) जांच हो कि जासूस है या नहीं, या फिर प्रेम का जादू है ये सब चीजें जल्द ही सामने आ जाएगा.


ये भी पढ़ें: Seema Haider News: 'पाकिस्तान गई तो मारी जाऊंगी', सीमा हैदर ने पीएम मोदी और सीएम योगी से लगाई ये गुहार