Haridwar News: जूना अखाड़ा के संत और कोठारी महंत महाकाल गिरी पर जानलेवा हमला, आरोपी अब तक फरार
हरिद्वार में जूना अखाड़ा के संत और कोठारी महंत महाकाल गिरी पर अज्ञात लोगों ने हमला कर दिया. हमले में वह गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.
Uttarakhand News: हरिद्वार (Haridwar) में जूना अखाड़े (Juna Akhada) के वरिष्ठ संत और कोठारी महंत महाकाल गिरी ( Mahant Mahakal Giri) पर कुछ लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया. हमले में महंत महाकाल गिरी को गंभीर चोटें आई हैं.उन्हें हरिद्वार के जिला अस्पताल से राजधानी देहरादून में सीएमआई अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. घटना के बाद से अखाड़े के संत नाराज हैं और उन्होंने शहर कोतवाली पहुंचकर घटना पर विरोध जताया. एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार ने जूना अखाड़ा पहुंचकर संतों को समझाया और हमलावरों की जल्द गिरफ्तारी करने की बात कही.
अखाड़े में टहलते वक्त हुआ हमला
यह घटना तब हुई जब महंत महाकाल गिरी जूना अखाड़ा परिसर में देर रात टहल रहे थे. हमलावर फरार हैं. पुलिस ने अज्ञात हमलावरों के खिलाफ केस दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है. उधर, जूना अखाड़े के प्रवक्ता प्रेम गिरी ने कहा कि हमले से अखाड़ा दुखी है. कोठारी महंत पर बड़ी जिम्मेदारी है. अचानक रात में हुई घटना से हम सब बहुत दुखी हैं. अखाड़े के सभी साधु संतों की तरफ से यही मांग है कि गुनहगार को तत्काल अरेस्ट किया जाए.
सीएमआई देहरादून किया गया रेफर
एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि रात को महाराज जी पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया था. वह अखाड़े के खजांची भी हैं. हमले के बाद उन्हें सिटी अस्पताल ले जाया गया जहां से फिर उन्हें सीएमआई देहरादून में भर्ती कराया गया. वहां पर उनकी हालत स्थिर है. सीसीटीवी और अन्य माध्यम से हमारी टीम आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है. केस दर्ज किया गया है और आरोपियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें -
Shamli News: अग्निवीर योजना को लेकर जयंत चौधरी बोले- PM मोदी और CM योगी नहीं चाहते युवाओं की शादी हो