Uttarakhand News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के द्वारा खेलो इंडिया के तहत पूरे देश में खेल को बढ़ावा देने के लिए कई तरह के प्रोग्राम चलाए जा रहे हैं. इसके तहत 28 जनवरी को धर्मनगरी हरिद्वार में सांसद खेल महोत्सव का दो दिवसीय गुरुकुल दयानंद स्टेडियम में शुभारंभ किया गया. सांसद खेल महोत्सव में हरिद्वार के सांसद रमेश पोखरियाल निशंक (Ramesh Pokhiriyal) सहित रानीपुर विधायक आदेश चौहान, बीजेपी के जिला अध्यक्ष सहित तमाम आला अधिकारी मौजूद रहे. सांसद निशंक ने कहा कि खेलो इंडिया में छात्र-छात्राओं में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. वहीं हरीश रावत (Harish Rawat) द्वारा बीजेपी सरकार पर दिए बयान पर निशंक ने पलटवार किया.
खेलो इंडिया महोत्सव का हो रहा आयोजन
हरिद्वार सांसद रमेश पोखरियाल निशंक का कहना है कि खेलो इंडिया के तहत हरिद्वार लोकसभा में कार्यक्रम किए जा रहे हैं. 28 जनवरी को गुरुकुल दयानंद स्टेडियम में खेलो इंडिया महोत्सव में 23 स्कूल के छात्र छात्राएं भाग ले रहे हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मैं यहां सभी को बधाई देने पहुंचा हूं. इनका कहना है कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिस तरह से खेलो इंडिया के माध्यम से एक अभियान चलाया है, इससे देश के छात्र-छात्राएं देश का नाम रोशन कर रहे हैं. खेलो इंडिया में कबड्डी, खो-खो, वॉलीबॉल, बास्केटबॉल के खेलों को लेकर छात्र-छात्राओं में काफी उत्साह है.
कांग्रेस पर किया तंज
उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत द्वारा उत्तराखंड लोक सेवा आयोग पटवारी पेपर लीक घोटाले में बीजेपी के नेताओं के शामिल होने की बात की गई थी. इसको लेकर रमेश पोखरियाल निशंक का कहना है कि अपराधी हमेशा अपराधी होता है. चाहे वह कोई भी हो, जो सजा आम आदमी को मिलती है, वो सजा खास आदमी को भी मिलनी चाहिए. प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कार्रवाई करने से कभी पीछे नहीं हटते और कड़ाई से निर्णय लेते हैं. वहीं कांग्रेस की हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा को लेकर निशंक ने तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस से हाथ जोड़ो, जो कांग्रेस की बची कुची राजनीति है, उससे भी वह हाथ जोड़ना चाहती है.
ये भी पढ़ेंः