Haridwar Panchayat Elections: बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट का दावा- जिला पंचायत चुनाव में पूर्ण बहुमत के साथ बोर्ड बनाएगी बीजेपी
Haridwar News: हरिद्वार पंचायत चुनाव को लेकर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने दावा किया है कि बीजेपी जिला पंचायत के बाद ब्लॉक में अपना बोर्ड बनाने जा रही है.
Haridwar News: बीजेपी (BJP) ने अब हरिद्वार पंचायत चुनाव (Haridwar Panchayat elections) में अपना बोर्ड बनाने की दिशा में कदम बढ़ा दिया है. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने दावा किया है कि बीजेपी जिला पंचायत के बाद ब्लॉक में अपना बोर्ड बनाने जा रही है. बीजेपी का ये भी दावा है कि ब्लाक प्रमुख भाजपा निर्विरोध जीतने जा रही है.
बीजेपी ने किया ये दावा
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि ऐसा पहली बार होगा कि राज्य गठन के बाद से हरिद्वार जनपद में बीजेपी पंचायत चुनाव में अपना पूर्ण बहुमत के साथ बोर्ड बनाएगी. इसके लिए बीजेपी दूसरे को लेकर जिला पंचायत सदस्य, क्षेत्र पंचायत सदस्यों पर लगातार सेंधमारी कर रही है. दऱअसल निर्दलीय और दूसरों से लेकर कई लोग बीजेपी का दामन थाम चुके हैं ऐसी स्थिति में बीजेपी अब ब्लॉक प्रमुख और जिला पंचायत अध्यक्ष जीत के लिए निर्विरोध चुनने का दावा कर रही है.
पूर्ण बहुमत के साथ बोर्ड बनाएगी बीजेपी
आज भी खानपुर ब्लॉक के निर्वाचित 9 क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने अपना समर्थन बीजेपी के ब्लॉक प्रमुख प्रत्याशी को दिया है. जिसको लेकर बीजेपी प्रदेश कार्यालय में समर्थन पत्र क्षेत्र पंचायत सदस्यों के द्वारा बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष को दिया गया. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि हरिद्वार में 44 जिला पंचायत सदस्यों में से 36 जिला पंचायत सदस्य बीजेपी के पास है जिसमें बीजेपी अपना पूर्ण बहुमत के साथ बोर्ड बनाएगी. इसके अतिरिक्त 6 ब्लॉक में भी बीजेपी को उम्मीद है कि वहां पर भी बीजेपी का ही बोर्ड बनेगा.
बीजेपी ने किया धनबल का प्रयोग - कांग्रेस
उधर कांग्रेस ने किसी भी ब्लॉक प्रमुख और जिप अध्यक्ष के लिए अपना प्रत्याशी घोषित नहीं किया. क्योंकि हरिद्वार जिला पंचायत चुनाव में हार के बाद कांग्रेस पूरी तरह से निष्क्रिय होती नजर आई. लेकिन कांग्रेस ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा है कि हरिद्वार जिला पंचायत चुनाव में बीजेपी ने धनबल का खूब प्रयोग किया है और अभी भी तमाम जीते क्षेत्र पंचायत सदस्य और जिला पंचायत सदस्यों को धन बल के आधार पर और डरा धमकर बीजेपी चुनाव ज्वाइन करवाए जा रही है.