Haridwar News: 24 करोड़ की लागत से बना पुल है शोपीस, ग्रामीण जान जोखिम में डालकर कर रहे रास्ता पार
Laksar Bridge: शिकायतकर्ता अश्वनी चौधरी ने कहा कि उन्होंने इसकी शिकायत लक्सर उपजिलाधिकारी से लेकर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तक कर दी लेकिन आज तक कोई समाधान नहीं हुआ ओर पुल का संपर्क मार्ग नहीं बना.
![Haridwar News: 24 करोड़ की लागत से बना पुल है शोपीस, ग्रामीण जान जोखिम में डालकर कर रहे रास्ता पार Haridwar bridge built cost of 24 crores is still a showpiece villagers risking their lives to cross ANN Haridwar News: 24 करोड़ की लागत से बना पुल है शोपीस, ग्रामीण जान जोखिम में डालकर कर रहे रास्ता पार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/07/3436bba5581856d3a54f6769014333ef1680878142839448_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Haridwar News: हरिद्वार (Haridwar) के लक्सर में लोक निर्माण विभाग राष्ट्रीय राजमार्ग देहरादून के द्वारा लगभग 24 करोड़ की लागत से बनाया गया पुल आज शोपीस बनकर खड़ा हुआ है. ग्रामीण आज भी अपनी जान जोखिम में डालकर सोलानी नदी को पार करने के लिए मजबूर हैं. 27 फरवरी 2021 को पुल का निर्माण शुरू किया गया, पुल तो बनाकर तैयार कर दिया गया, लेकिन पुल को जोड़ने वाले संपर्क मार्ग नहीं बनाए गए. सालों बीत गए, आज भी पुल के संपर्क मार्ग नहीं बनाए गए हैं. लोगों को जान जोखिम में डालकर यहां से गुजरना पड़ता है.
ग्रामीण कई बार शिकायत कर चुके हैं, लेकिन विभाग संपर्क मार्ग बनाने के लिए नींद से नहीं जाग रहा है. समस्या जस की तस बनी हुई है. ग्रामीणों से बात की गई तो ग्रामीणों ने बताया कि कई बार शिकायत कर चुके हैं, लेकिन कोई समाधान नहीं निकला है. पुल का संपर्क मार्ग नहीं बनाए जाने से पुल किसी काम का नहीं है और उन्हें सोलानी नदी की गहराई से जान जोखिम में डालकर गुजरना पड़ रहा है.
उप जिलाधिकारी ने दिया ये आश्वासन
शिकायतकर्ता अश्वनी चौधरी ने कहा कि उन्होंने इसकी शिकायत लक्सर उपजिलाधिकारी से लेकर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तक कर दी लेकिन आज तक कोई समाधान नहीं हुआ ओर पुल का संपर्क मार्ग नहीं बनाया जा सका विभाग संपर्क मार्ग को लेकर गंभीर दिखाई नहीं दे रहा है.
इस मामले में लक्सर उपजिलाधिकारी गोपालराम बिनवाल से बात की गई तो उन्होंने कहा कि गोवर्धनपुर में लगाए गए बहुउद्देशीय शिविर में पुल के संपर्क मार्ग ने बनाए जाने को लेकर शिकायत प्राप्त हुई है जिसे लेकर संबंधित विभाग से बात की गई है और उन्होंने आश्वस्त किया है कि जल्दी ही पुल के संपर्क मार्ग बना दिए जाएंगे और ग्रामीणों को इस समस्या से निजात मिल जाएगी.
यह भी पढ़ें:-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)