Haridwar News: हरिद्वार में हुआ नगर वन का उद्घाटन, वन मंत्री सुबोध उनियाल ने कही ये बड़ी बात
Haridwar News: देहरादून और हरिद्वार में नगर वन का उद्घाटन किया गया. इस दौरान वन मंत्री सुबोझ उनियाल के साथ कई अधिकारी वहां मौजूद रहें.
Haridwar Nagar Van: आजादी के 75 साल पूरे होने पर अमृत महोत्सव के दौरान देशभर से 75 स्थानों को चुना गया था. जहां नगर वन का निर्माण किया जाएगा. जिनका उद्घाटन केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव ने किया. इनमें उत्तराखंड के देहरादून (Dehradun) और हरिद्वार (Haridwar) भी शामिल है. इसी कड़ी में आज हरिद्वार में नगर वन का उद्घाटन किया गया है. इस दौरान उत्तराखंड के वन मंत्री सुबोध उनियाल (Subodh Uniyal), परमार्थ निकेतन के परमाध्यक्ष चिदानंद मुनि समेत वन विभाग के तमाम अधिकारी मौजूद रहें. बता दें कि हरिद्वार के नगर वन में 75 रुद्राक्ष के पौधों का रोपण किया गया.
नगर वन से मिलगा टूरिस्ट को बढ़ावा
इस दौरान उत्तराखंड वन मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव को मनाते हुए उत्तराखंड में दो स्थानों को चयनित किया गया था. जो देहरादून और हरिद्वार है. आज दोनों ही स्थलों पर नजर वन का उद्घाटन किया गया है और 75 वें आजादी के महोत्सव को मनाते हुए 75 ही पौधे लगाए गए हैं. आज हमारे द्वारा रुद्राक्ष के पौधे इस नगर वन में लगाए गए हैं. इसका मुख्य उद्देश्य टूरिस्ट को बढ़ावा देना है. जिससे टूरिस्ट नेचर का लाभ उठा सकें और स्थानीय निवासी भी अपना एकांत समय यहां पर व्यतीत कर सकें. वहीं नैनीताल के रामनगर में ढेला नदी में पर्यटकों के साथ हुई घटना पर बोलते हुए सुबोध उनियाल ने कहा कि, ये बहुत ही दुख का विषय है. लेकिन हर बार गलती सरकार की नहीं होती मैं सभी से निवेदन करना चाहूंगा कि वो पहाड़ी इलाकों पर ध्यान पूर्वक वाहन चलाएं.
नगर वन में मिलेगी ये सुविधाएं
वहीं हेड ऑफ फॉरेस्ट विनोद कुमार सिंघल ने कहा कि, आज आजादी के अमृत महोत्सव को मनाते हुए हमने हरिद्वार में पुलिस जांच के 75 पौधे लगाए हैं जो कि हरिद्वार में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए एक आकर्षण का केंद्र तो बनेगा ही इसी के साथ आने वाले समय में हमारी प्लानिंग है कि हम यहां से रुद्राक्ष को सप्लाई भी करें . इतना ही नहीं इस नगर वन में हम समय के अनुसार चेंज भी करेंगे. जैसे कि वाटर पार्क, वाटर राफ्टिंग इत्यादि. अभी फिलहाल यहां पर रिवर फेसिंग और बर्ड वाचिंग एरिया है और रुद्राक्ष के पेड़ लगभग दो-तीन साल में हो जाएंगे. जिसके बाद नगर एक आकर्षण का केंद्र बनेगा.
Amroha News: अवैध संबंधों ने नाराज होकर बेटे ही ने की थी मां की हत्या, पुलिस ने ऐसे किया खुलासा