Uttarakhand News: हरिद्वार पहुंचे मुख्यमंत्री मोहन यादव, योग गुरु बाबा रामदेव से MP में गुरुकुल खोलने का किया आग्रह
Haridwar News: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव शनिवार को उत्तराखंड के हरिद्वार दौरे पर आए. पतंजलि गुरुकुलम एवं आचार्यकुलम के शिलान्यास समारोह में शामिल होने पर उन्होंने खुशी जताई.
![Uttarakhand News: हरिद्वार पहुंचे मुख्यमंत्री मोहन यादव, योग गुरु बाबा रामदेव से MP में गुरुकुल खोलने का किया आग्रह Haridwar CM Mohan Yadav Requested Baba Ramdev to open gurukul in Madhya Pradesh ANN Uttarakhand News: हरिद्वार पहुंचे मुख्यमंत्री मोहन यादव, योग गुरु बाबा रामदेव से MP में गुरुकुल खोलने का किया आग्रह](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/06/734fdbd5d1765edf71fbcf31ea9a1cb81704542478196487_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Uttarakhand News: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव शनिवार को महर्षि दयानंद सरस्वती की 200वीं जयंती पर हरिद्वार पहुंचे. उन्होंने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ कार्यक्रम में शिरकत की. कार्यक्रम का आयोजन योग गुरु बाबा रामदेव की तरफ से किया गया था. पतंजलि गुरुकुल के शिलान्यास में पहुंचे मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बाबा रामदेव की तारीफ की. उन्होंने कहा कि महर्षि दर्शनानंद और पतंजलि का गौरवशाली इतिहास है.
हरिद्वार दौरे पर मुख्यमंत्री मोहन यादव कार्यक्रम में हुए शामिल
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने योग गुरु बाबा रामदेव से मध्य प्रदेश में भी गुरुकुल खोलने का आग्रह किया. उन्होंने कहा कि बाबा रामदेव ने योग, आयुर्वेद को अनेक विधाओं से लोकप्रिय बनाया है. मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि मध्य प्रदेश आगमन पर सरकार बाबा रामदेव का स्वागत करेगी. उन्होंने पतंजलि गुरुकुल के शिलान्यास पर बाबा रामदेव को बधाई दी. राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री ने कहा कि 22 जनवरी का शिद्दत से इंतजार कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि भगवान राम अयोध्या में मुस्कुराएंगे और गर्भ गृह में प्रवेश करेंगे.
बाबा रामदेव से मध्य प्रदेश में गुरुकुल खोलने का किया आग्रह
स्वामी दर्शनानंद गुरुकुल महाविद्यालय में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने गुरुकुलम और आचार्यकुलम की आधारशिला रखी. इस मौके पर हवन पूजन के साथ शिलान्यास हुआ. महर्षि दयानंद सरस्वती की 200वीं जयंती और गुरुकुल के संस्थापक स्वामी दर्शनानंद की जयंती पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मुख्यमंत्री मोहन यादव ने विश्वास जताया कि हरिद्वार में बनने जा रहा नया गुरुकुल उद्देश्य को प्राप्त करेगा. पतंजलि गुरुकुलम् एवं आचार्यकुलम् के शिलान्यास समारोह में शामिल होने पर मुख्यमंत्री मोहन यादव ने खुशी जताई.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)