Uttarakhand News: उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) शनिवार को हरिद्वार (Haridwar) दौरे पर हैं. सीएम धामी आज प्रधानमंत्री आवास योजना (Pradhan Mantri Awas Yojana)- शहरी क्षेत्र के तहत बन रहे भवनों का शिलान्यास करने हरिद्वार के हेतमपुर गांव पहुंचे. इस दौरान उनके साथ कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल, रानीपुर के विधायक आदेश चौहान सहित बीजेपी के कई नेता मौजूद थे. बता दें कि रानीपुर और मंगलौर खानपुर विधानसभा क्षेत्र में 2400 भवनों का निर्माण होना है. 


राज्य में पीएम आवास से बनेंगे 20 हजार मकान


सीएम धामी ने इस अवसर पर कहा कि पीएम नरेद्र मोदी ने जब से कार्यकाल संभाला है कि उन्होंने देश के ऐसे लोगों की चिंता की जिनके पास मकान नहीं है, जिनके घरों में घरेलू गैंस सिलेंडर नहीं है, जिनको स्वास्थ्य सुविधाएं नहीं मिल रही हैं. सीएम धामी ने कहा कि  प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी क्षेत्र के अंतर्गत लगभग 2400 मकान जल्द से जल्द बनकर तैयार हो जाएंगे. उन्होंने कहा कि राज्य में इस योजना के तहत 20,000 से भी ज्यादा मकान बन रहे हैं, जो भी पात्र उन्हें इन योजनाओं का लाभ मिलेगा. 

 



 

चारधाम के बाद कावड़ यात्रा पर है नजर

 हरिद्वार में दो साल के बाद कावड़ यात्रा होने जा रही है. इस पर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि सरकार इसकी चुनौतियों पर काम कर रही है. आगामी यात्रा में सकुशल संपन्न हो इसके लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. बता दें कि उत्तराखंड में चारधाम की यात्रा भी चल रही है जिसकी व्यवस्था में काफी खामियां पाई गई हैं. चारो धामों में यात्रियों को हो रही दिक्कतों की तस्वीरें सामने आई हैं. ऐसे में हरिद्वार की कावड़ यात्रा के प्रबंध पर भी श्रद्धालुओं की नजर है. 

 

ये भी पढ़ें -