Uttarakhand News: बिहार में बीजेपी-जेडीयू (BJP-JDU Coalition) गठबंधन टूटने के बाद सत्ता में आए परिवर्तन पर उत्तराखंड के पूर्व सीएम और कांग्रेस (Congress) नेता हरीश रावत (Harish Rawat) ने कहा कि यह शुभ लक्षण है, लोकतंत्र में बदलाव आ रहा है. उन्होंने कहा कि सबसे बड़ी बात यह है कि बीजेपी (BJP) के साथ गठबंधन में रहे लोग अब घुटन महसूस कर रहे हैं और कुछ लोग घुटन से बाहर निकल रहे हैं. बीजेपी का गठबंधन टूट रहा है.
नीतीश ने 8वीं बार ली सीएम पद की शपथ
नीतीश कुमार ने कल बीजेपी के साथ गठबंधन समाप्ति की घोषणा करते हुए बिहार के सीएम पद से इस्तीफा दे दिया था. उनके इस्तीफा देते ही बीजेपी के विरोधी दलों ने उसे घेरना शुरू कर दिया था. बता दें कि नीतीश कुमार ने अब राजेडी के नेतृत्व वाली महागठबंधन के साथ मिलकर सरकार बनाई है. उन्होंने आज आठवीं बार बिहार के सीएम पद की शपथ ली.
कांग्रेस की भारत जोड़ो तिरंगा यात्रा
उधर, हरिद्वार में हर की पौड़ी से 'भारत जोड़ो तिरंगा यात्रा' के दूसरे चरण की शुरुआत हुई और यात्रा हरिद्वार शिवमूर्ति पर समाप्त हुई. इस यात्रा का शुभारंभ हरीश रावत ने किया. यात्रा में हरिद्वार से कांग्रेस के बड़े नेताओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. तिरंगा यात्रा में हरिद्वार की मेयर अनिता शर्मा, ज्वालापुर विधायक रवि बहादुर और पूर्व पालिकाध्यक्ष सतपाल ब्रह्मचारी समेत बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे. हरीश रावत ने कहा कि हर की पौड़ी तो सब के दिल में है. उन्होंने कहा कि कल 'अंग्रेजों भारत छोड़ो' की 80वीं वर्षगांठ थी. 'भारत जोड़ो तिरंगा यात्रा' गांव-गांव और गली-गली निकाली जा रही है. उत्तराखंड के सभी जिलों में यह यात्रा निकाली जा रही है.
ये भी पढ़ें -
UP Politics: यूपी में नए BJP अध्यक्ष के एलान से पहले आज दिल्ली दौरे पर सीएम योगी, शुरू हुई ये अटकलें