Karnataka Election Result 2023: कर्नाटक की जीत से कांग्रेस कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है. हरिद्वार में कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर जीत की बधाई दी. कांग्रेस यूनियन भवन में ढोल नगाड़ों के बीच मिठाई खिलाकर और पटाखे फोड़कर खुशियां मनाई गई. हरिद्वार महानगर कांग्रेस अध्यक्ष सतपाल ब्रह्मचारी ने कर्नाटक की जीत का श्रेय सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी और अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को दिया. उन्होंने दावा किया कांग्रेस मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, हरियाणा विधानसभा चुनाव में भी कांग्रेस को जीत मिलेगी. सतपाल ब्रह्मचारी ने कहा कि 2024 का लोकसभा चुनाव राहुल गांधी के नेतृत्व में लड़कर कांग्रेस केंद्र की सरकार बनाएगी.
कर्नाटक की जीत से कांग्रेस कार्यकर्ता उत्साहित
कार्यकर्ताओं ने आलाकमान और कर्नाटक की जनता का भी आभार जताया. उन्होंने उम्मीद जताई कि आगामी विधानसभा और 2024 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस अच्छा प्रदर्शन करेगी और खोयी हुई जमीन पाएगी. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राजवीर सिंह चौहान ने कहा कि कर्नाटक की जनता ने महंगाई, बेरोजगारी के खिलाफ कांग्रेस को जनादेश दिया है. हिमाचल की जनता ने भी कांग्रेस को समर्थन दिया था. जीत से कांग्रेस कार्यकर्ता काफी खुश हैं. उत्तराखंड के नगर निगम चुनाव में भी कर्नाटक की जीत का असर पड़ेगा. चुनाव जीतने के लिए जनहित से जुड़े मुद्दों पर बात करनी होगी.
'आगामी चुनावों पर भी पड़ेगा सकारात्मक असर'
उन्होंने दावा किया कि आने वाले विधानसभा चुनावों में भी कांग्रेस पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने जा रही है. साथ ही अगले साल होने जा रहे लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की जीत से आम जनों को राहत मिलेगी. कांग्रेस नेता महेश प्रताप राणा का कहना है कि कर्नाटक चुनाव में बुरी ताकतों पर अच्छाई की जीत हुई है. कांग्रेस की जीत से साफ जाहिर है कि जहर के मुकाबले देश की जनता भाईचारा खत्म नहीं होने देगी. कर्नाटक में भ्रष्टाचार और एक दूसरे को लड़ाने की दुकान बंद हुई है. कर्नाटक का परिणाम लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के लिए मील का पत्थर साबित होगा.
UP Politics: कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को कैसे मिली जीत, आचार्य प्रमोद कृष्णम ने बताया