Uttarkhand News: दिल्ली एनसीआर (Delhi NCR) में लगातार कोरोना (Corona) के मामले बढ़ते जा रहै हैं. जिसको लेकर वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन (World Health Organization) ने भी चिंता व्यक्त की है. बढ़ते मामलों को लेकर कई राज्यों ने भी मास्क पहनने का आदेश जारी करने के लिए जिला प्रशासन को आदेश जारी किया गया है. जहां पर जरूरत हो वहां का प्रशासन अपने स्तर पर महामारी को रोकने के लिए आदेश जारी कर सकते हैं. कोरोना के मामले उत्तराखंड (Uttarakhand) में भी एक बार फिर से बढ़ने लगे हैं. इसकी को देखते हुए हरिद्वार (Haridwar) में भी मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है.


श्रद्धालु दिखे लापरवाह
कोरोना की संभावित चौथी लहर भी आने वाली है. लेकिन लोग इसके प्रति सजग होने के बजाय लापरवाह होते नजर आ रहे हैं. धर्मनगरी हरिद्वार में जिला प्रशासन ने मास्क पहनना अनिवार्य तो कर दिया है लेकिन लोग कोरोना से एहतियात बरतते हुए मास्क पहनने के प्रति सजग नजर नहीं हो रहे हैं. बाहरी राज्यों से आने वाले श्रद्धालु बिना मास्क के धर्मनगरी के बाजारों में और गंगा घाटों में घूम रहे हैं. ऐसे में पुलिस और प्रशासन केवल आदेश करने तक सीमित नजर आ रहा है. 


Agra News: राजा की मंडी रेलवे स्टेशन और चामुंडा देवी मंदिर के बीच जमीन विवाद ने पकड़ा तूल, दोनों कर रहे अपने-अपने दावे


क्या बोले श्रद्धालु?
आदेश का पालन कराने के लिए कोई तैयार नहीं है. लोगों में जरा भी डर और जागरूकता नहीं है. बिना मास्क के घूमने वाले लोगों के कारण कोरोना संक्रमण के बढ़ने का भी खतरा बना हुआ है. जब हमने यात्रियों से जानकारी ली तो श्रद्धालुओं का कहना है कि हमे ऐसा कोई आदेश की जानकारी नहीं है. ऐसे में अब कौन इस आदेश का पालन करवाएगा कहीं पहले की तरह महामारी रोकने को लेकर जद्दोजहद तो नहीं करनी पड़ेगी.


क्या बोले सिटी मजिस्ट्रेट?
वहीं सिटी मजिस्ट्रेट अवधेश कुमार सिंह ने बताया कि जिलाधिकारी के द्वारा आदेश जारी हुआ है कि जो भी व्यक्ति मास्क नहीं लगाता है, उससे 500 रुपये जुर्माना वसूला जाएगा. सभी संबंधित अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है. मैं स्वयं भी इसमें अभियान चलाकर, साथ में नगर निगम की टीम और पुलिस की टीम के साथ छापेमारी की जाएगी. जो भी बिना मास्क के पाया जाएगा उससे जुर्माना वसूला जाएगा. साथ ही बताया कि जनता को मास्क लगाने के प्रति जागरूक भी किया जाएगा. जो भी व्यक्ति हर की पौड़ी और गंगा घाटों के आसपास के क्षेत्रों मास्क नहीं लगाएगा, उससे जुर्माना भी वसूला जाएगा.


ये भी पढ़ें-


UP Congress President: यूपी प्रदेश अध्यक्ष के लिए दलित या ब्राह्मण चेहरे की तलाश में कांग्रेस, इन नामों की है चर्चा