हरिद्वार. धर्मनगरी हरिद्वार महाकुंभ के लिए अब पूरी तरह सज चुकी है. दीवारों पर बनी पेंटिंग्स जहां आध्यात्मिक एहसास करा रही है. तो वही भगवा और पीले रंग से रंगी धर्मनगरी खूबसूरत नजर आ रही है. इतना ही नहीं रात में कुंभ नगरी का नजारा देखने लायक होता है. चारों तरफ रंग-बिरंगी लाइटों से कुंभ नगरी की खूबसूरती देखते ही बनती है.


बता दें कि एक अप्रैल से हरिद्वार में महाकुंभ का विधिवत आयोजन शुरू हो जाएगा. उससे पहले धर्मनगरी को सजाने के लिए भरसक प्रयास किए जा रहे हैं. कहीं दीवारों पर उत्तराखंड और भारतीय संस्कृति को उकेरा जा रहा है. तो कहीं गंगा पर बने पुलों और घाटों को पीले और भगवा रंग में रंगा जा रहा है. यह सब इसीलिए भी हो रहा है जिससे कुंभ के दौरान आने वाले हर एक श्रद्धालु को आध्यात्मिक एहसास हो सके. दिन में तो धर्मनगरी अलग ही रंग में नजर आती है, लेकिन रात में हरिद्वार में जगमगाती लाइट धर्मनगरी की खूबसूरती में और भी चार चांद लगा देती है. खासकर हर की पैड़ी पर हर मंदिर, पूल और घाटों को डिजाइन लाइटों से खूबसूरत बनाने की कोशिश की गई है.


गौरतलब है कि कुंभ की अधिसूचना एक अप्रैल से लागू हो जाएगी. मुख्य सचिव ने बताया था कि मेले की अवधि में किसी तरह का बदलाव नहीं किया गया है.


ये भी पढ़ें:



प्रयागराज अजान मामले में एबीपी की खबर का असर, मस्जिद कमेटी ने बदला लाउडस्पीकर का रुख


नोएडा: गौतमबुद्धनगर प्रशासन ने प्राइवेट स्कूलों को 2021-22 सेशन में फीस ना बढ़ाने के दिए निर्देश