Chardham Yatra 2022: हरिद्वार में गंगा स्नान कर चारधाम यात्रा की शुरुआत करते हैं श्रद्धालु, रोजाना उमड़ रही है लाखों की भीड़
Chardham Yatra 2022: चारधाम यात्रा में आने वाले श्रद्धालु हरिद्वार में गंगा स्नान करने के बाद यात्रा की शुरुआत करते हैं. कहते हैं गंगा स्नान के बाद चारधाम यात्रा करने से यात्रा फलदायी होती है.
Haridwar Ganga Snan Before Chardham Yatra: चारधाम यात्रा में आने वाले श्रद्धालु हरिद्वार में मां गंगा में आस्था की डुबकी लगाकर आगे की यात्रा की शुरुआत करते हैं. मान्यता है कि मां गंगा में स्नान करके यात्रा शुभ और फलदायी होती है, इसलिए श्रद्धालु पहले हरिद्वार पहुंचने के बाद गंगा स्नान करते हैं और फिर आगे की यात्रा की शुरुआत करते हैं. अधिकांश श्रद्धालु मानते हैं कि हरिद्वार में मां गंगा में स्नान करके यात्रा करना लाभदायी होता है.
चारधाम यात्रा से पहले गंगा स्नान
हरिद्वार में इन दिनों गंगा में आस्था की डुबकी लगाने के लिए लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. इनमें अधिकांश श्रद्धालु ऐसे हैं जो चार धाम यात्रा पर आए हैं. देश के कोने-कोने से आए श्रद्धालु पहले मां गंगा में स्नान करते हैं, उसके बाद आगे की यात्रा की शुरुआत करते हैं. ये माना जाता है कि चार धाम यात्रा से पहले मां गंगा में स्नान करना लाभकारी होता है और जो भी यात्री मां गंगा में स्नान करके आगे की यात्रा करता है उसकी सभी मनोकामना पूर्ण भी होती है. हर की पौड़ी पर बैठे पंडित भी इस बात को मानते हैं कि पुराणों में भी इस बात का जिक्र है कि मां गंगा में स्नान करने के बाद यात्रा शुभ और लाभकारी होती है.
Uttarakhand Budget Session 2022: 14 जून से शुरू होगा बजट सत्र, सभी वर्गों से सरकार ने मांगा सुझाव
लाखों की संख्या में हरिद्वार पहुंचे श्रद्धालु
हरिद्वार को हरि के द्वार के साथ-साथ उत्तराखंड का द्वार भी कहा जाता है इसके साथ ही ये चार धाम यात्रा का पहला पड़ाव भी है. यही वजह है कि यहां हर वक्त श्रद्धालु मां गंगा में आस्था की डुबकी लगाने आते हैं और जब बात चार धाम यात्रा की हो तो यहां पर श्रद्धालुओं की संख्या दोगुनी हो जाती है. पिछले 2 सालों से चार धाम यात्रा नहीं होने की वजह से हरिद्वार भी सूना था लेकिन इस बार भारी संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने से हरिद्वार भी गुलजार हुआ है. हर की पौड़ी पर स्नान के लिए श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है. श्रद्धालु भी गंगा स्नान के बाद ही अपनी यात्रा को आगे बढ़ाना चाहते हैं.
ये भी पढ़ें-