हरिद्वार. धर्म नगरी हरिद्वार में विश्व का सबसे बड़ा मेला कुंभ शुरू होने जा रहा है. कुंभ मेले को लेकर तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं. कोरोना संक्रमण को देखते हुए तमाम एहतियात भी बरती जा रही है. कुंभ मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को पास लेना होगा. आईडी प्रूफ, मेडिकल सर्टिफिकेट और आरटीपीसीआर टेस्ट रिपोर्ट जमा करने के बाद ही पास जारी किए जाएंगे. जिले के डीएम सी रविशंकर ने कहा कि बिना पास के कुंभ मेला क्षेत्र में प्रवेश नहीं मिलेगा.


कोरोना की 70 हजार वैक्सीन मंगाई
हरिद्वार जिला प्रशासन ने कुंभ मेला ड्यूटी में तैनात कर्मचारियों के लिए कोरोना की 70 हजार वैक्सीन की डिमांड की है. सोमवार से कर्मचारियों को टीका लगाया जाएगा.





बुजुर्ग और बीमारों को ना जाने की सलाह
कुंभ मेले में 65 साल से अधिक आयु के व्यक्तियों, गर्भवती महिलाएं और 10 साल से कम आयु वर्ग के बच्चों, अतिसंवेदनशील व बीमार व्यक्तियों को मेले में नहीं जाने की सलाह दी गई है. केंद्र सरकार के दिशा निर्देशों के आधार पर उत्तराखंड सरकार ने विभिन्न प्रदेशों से यह अनुरोध किया है.


उत्तराखंड प्रशासन के मुताबिक श्रद्धालुओं के स्वास्थ्य और सुरक्षा के लिए कुंभ मेले में जाने वाले श्रृद्धालु की बस व रेलवे स्टेशन पर थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी. हरिद्वार कुंभ का शाही स्नान महा शिवरात्रि के अवसर पर 11 मार्च को होगा.


15 हजार विशेष पुलिस अधिकारियों की होगी भर्ती
मेला पुलिस भीड़ को नियंत्रित करने और पुलिसकर्मियों की सहायता के लिए तकरीबन 15 हजार विशेष पुलिस अधिकारियों (एसपीओ) की तैनाती करेगी. यह सभी स्वयंसेवक, विभिन्न धार्मिक, सामाजिक संस्थाओं के कार्यकर्ता, स्थानीय और आम जनता के बीच के लोग होंगे. इन सभी को कुंभ मेले के दौरान पुलिस एक्ट के तहत विशेष अधिकारों से लैस कर मेला क्षेत्र में तैनात किया जाएगा.


ये भी पढ़ें:



Haridwar Kumbh Mela 2021: मेला शुरू होने से पहले शहर में गंदगी का अंबार, पढ़ें पूरी हकीकत


यूपी में इन नियमों के साथ खुलने जा रहे हैं 8वीं तक के सभी स्कूल, पढ़ें गाइडलाइंस