Uttarakhand News: हरिद्वार के लक्सर (Laksar) में लगभग तीन महीने के बाद तहसील दिवस (Tehsil Day) पर मंगलवार को जिलाधिकारी विनय शंकर पांडेय ने जन सुनवाई (Public Hearing) की. जन सुनवाई में एडीएम, एसडीएम के अलावा सभी विभागों के संबंधित अधिकारी मौजूद रहे. इस तहसील दिवस में बड़ी संख्या में शिकायतकर्ता पहुंचे थे.  80 से ज्यादा शिकायतें इस दौरान डीएम को मिलीं जिनमें से केवल 15 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया. संबंधित विभागों को बाकी शिकायतों का निपटारा करने को कहा गया है.


76 शिकायतों को लेकर विभागों को दिया निर्देश


जिलाधिकारी विनय शंकर पांडे ने बताया कि इस बार तहसील दिवस में ज्यादातर शिकायतें राजस्व विभाग संबंधित रही हैं. हालांकि इस तहसील दिवस में 81 शिकायतें आई हैं जिनमें से 15 का मौके पर निस्तारण कर दिया गया है और बाकी 76 शिकायतों का समय सीमा निर्धारित करते हुए संबंधित विभागों को भेज दिया गया है. उन्होंने कहा, 'मैं निस्तारण को केवल तब ही मानूंगा जब उसका लाभ शिकायतकर्ता को मिल जाएगा.'


पेट काटने से लेकर नाली से जुड़ी समस्याएं आई सामने


जिलाधिकारी विनय शंकर पांडेय ने कहा कि अगर किसी नाली की शिकायत आई है तो मौके पर जाकर उसका एस्टीमेट बनाने की बात कहना ही उसका निस्तारण नहीं है जब तक वह नाली नहीं बन जाएगी और उसका लाभ शिकायतकर्ता को मिलना शुरू नहीं हो जाएगा तब तक उसे निस्तारण नहीं माना जा सकता. खानपुर में सरकारी पेड़ों को चोरी से काटे जाने की शिकायत पर भी जिलाधिकारी गंभीर नजर आए, जिलाधिकारी ने वन विभाग अधिकारियों को सख्त से निर्देश देते हुए कहा कि सरकारी पेड़ों की चोरी के मामले को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने कहा कि समय सीमा के अंदर चोरी से पेड़ काटने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाए. साथ ही की गई कार्रवाई के बारे में मुझे जानकारी दी जाए. 


ये भी पढ़ें -


UP News: आजम खान को लेकर जयंत चौधरी के पत्र पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बोले- 'जैसी करनी, वैसी भरनी'