Haridwar News: उत्तराखंड से ठगी की एक ऐसी खबर सामने आई है, जहां आम लोगों को नहीं, बल्कि पुलिसकर्मियों को ही बदमाशों ने निशाना बना लिया है. अभी तक आम जनता की जेब काट रहे साइबर ठगों की नजर अब अधिकारियों पर भी पड़ गई है. ताज़ा मामला हरिद्वार के जिला अधिकारी विनय शंकर पांडे और एसपी क्राइम हिमांशु वर्मा से जुड़ा है.
बताया जा रहा है कि बदमाशों ने दोनों पुलिस अधिकारियों की सोशल मीडिया (व्हॉट्सएप) आईडी बनाई और उनकी फोटो का इस्तेमाल कर के प्रोफाइल पिक्चर भी लगा दी. इसके बाद इन फर्जी आईडी से लोगों से पैसे मांगने लगे. जैसे ही इस वारदात की सूचना संबंधित अधिकारियों को मिली, वह हक्के-बक्के रह गए. तुरंत ही रानीपुर कोतवाली में तहरीर दी गई. मामला संज्ञान में आते ही पुलिस हरकत में आ गई और जांच-पड़ताल करते हुए तीन आरोपियों तक पहुंची.
हरिद्वार में आ चुके हैं साइबर क्राइम के कई केस
बताया जा रहा है कि इस मामले में साइबर ठगी के तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. आपको बता दें कि यह पहला मामला नहीं है, जब हरिद्वार की जनता को साइबर ठग अपना शिकार बना रहें. इंटरनेट के माध्यम से लूट और फर्जीवाड़े के कई मामले हरिद्वार पुलिस ने रजिस्टर किए हैं. वहीं, पूरे मामले में एसपी सिटी हरिद्वार का कहना है कि इस तरह के केसेस लगातार सामने आते रहते हैं. अब पुलिस भी इन मामलों में एक्शन लेते हुए हरिद्वार की जनता को जागरूक करने का काम कर रही है.
यह भी पढ़ें: Bareilly News: यूपी के मंत्री अरुण कुमार का भतीजा गिरफ्तार, पुलिस ने जब्त की कार, जानें- क्या है मामला
तीन आरोपी पुलिस की गिरफ्त में
वहीं, पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि हरिद्वार डीएम और एसपी को निशाना बनाने वाले इस क्राइम में पुलिस गहनता से जांच कर रही है. फिलहाल, मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. विवेचना के बाद आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया है. वहीं, एसपी सिटी स्वत्रंत कुमार ने बताया कि जिला अधिकारी हरिद्वार वाले केस में पुलिस लगातार जांच में जुटी हुई है. जल्द ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे और उनसे पूछताछ कर और जांच पड़ताल कर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.