Uttarakhand News: उत्तराखंड की धर्मनगरी हरिद्वार (Haridwar) में केन्द्रीय जांच एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) ने दस्तक दी और बीजेपी (BJP) के एक पूर्व कद्दावर नेता और पूर्व मंत्री के खास नजदीकी के घर रेड की. सूत्रों के मुताबिक ईडी के 3 दर्जन अधिकारी शुक्रवार की शाम करीब 4 बजे अचानक कनखल (Kankhal) की सबसे पॉश कॉलोनी इंदु एंकलेव में पहुंचे और शहर के सबसे बड़े रियल स्टेट कारोबारी ललित नैयर के घर पर छापेमारी की. घर के आगे करीब डेढ़ दर्जन गाड़ियां खड़ी नजर आईं. 

 

हरिद्वार के कारोबारी के घर ईडी की छापेमारी

खबर के मुताबिक ईडी की टीम शुक्रवार को हरिद्वार के सबसे बड़े प्रॉपर्टी कारोबारी ललित नैयर के इंदु एंक्लेव स्थित घर पर पहुंची. शाम करीब साढ़े पांच बजे इंदु एंक्लेव में धड़धड़ाती हुई कई गाड़ियां आई और ललित नैयार की शानदार कोठी को चारों तरफ से घेर लिया. इसके साथ ही वहां की आवाजाही को भी रोक दिया गया. वहां से सिर्फ वहीं रहने वाले लोग ही आ-जा पा रहे थे जिनके घर थे. 

 

सूत्रों के हवाले से खबर

ईडी की टीम में करीब आधा दर्जन महिला अधिकारी भी शामिल थीं. ईडी की टीम ने घर मे प्रवेश करने के बाद सभी नौकरों और ड्राइवरों को बाहर कर दिया गया. ईडी की टीम करीब डेढ़ घंटे तक अपनी कार्रवाई करती रही और ढेर सारे कागजात और फाइलें अपने साथ ले गई. ईडी की छापमारी से शहर में हड़कंप मचा हुआ है. बताया जा रहा है की ललित नैय्यर बीजेपी नेता और पूर्व मंत्री का नजदीकी है. यही नहीं उनका व्यापारी साझेदार भी है. बताया जा रहा है की पूर्व मंत्री का मोटा पैसा ललित नैय्यर प्रॉपर्टियों में निवेश करता है. पूर्व मंत्री के कई करोड़ रुपये इन्होंने निवेश किए हैं. यही नहीं राज्य के एक और बड़े ताकतवर मंत्री का नाम भी इनसे जोड़कर देखा जा रहा है. बताया जा रहा है कि इन मंत्री का पैसा भी नैय्यर के द्वारा ही मैनेज किया जाता है.


 

ललित नैयर ने खबर को बताया अफवाह
ईडी अपनी रेड में ललित नैयर के घर से कई संपत्तियों की फाइलें अपने साथ लेकर गई है. वहीं दूसरी तरफ जब इस बारे में ललित नैय्यर से सवाल किया गया तो उन्होंने रेड को अफवाह बताया और कहा कि आज कैबिनेट मंत्री उनके घर चाय पर आए थे. 

 

ये भी पढ़ें-