Uttarakhand News: हरिद्वार कोर्ट में बुधवार को अफरा तफरी मच गई. एक जंगली हाथी गेट तोड़कर जबरदस्ती परिसर में घुस गया. बताया जा रहा है कि जंगली जानवर राजाजी टाइगर रिजर्व से निकलकर जिला कोर्ट परिसर में पहुंचा था. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कोर्ट परिसर में घुसने से पहले हाथी ने गेट और दिवारों को तोड़ दिया. हाथी के घुसने से अदालत परिसर में हड़कंप मच गया. लोग जान बचाने के लिए इधर उधर छिपने लगे. सोशल मी़डिया पर घटना का वीडियो वायरल हो रहा है. अधिकारी असाधारण परिस्थित पर फौरन अलर्ट हो गए. उन्होंने वन विभाग को अदालत परिसर में हाथी के घुसने की खबर दी.


अदालत परिसर में गेट तोड़कर घुसा हाथी


सूचना पाकर वनकर्मी मौके पर पहुंचे. जंगली जानवर को भगाने के लिए हवाई फायरिंग की तरकीब अपनाई गई. दिन भर की गहमागहमी के बाद अदालत में ताला लगनेवाला था. ड्यूटी खत्म कर कोर्ट के कर्मचारी घर जाने की तैयारी कर रहे थे. ठीक 4.45 बजे कोर्ट के मेन गेट को तोड़ते हुए हाथी परिसर में घुस गया. हाथी को देखकर फरियादियों और वकीलों में हड़कंप मच गया. कुछ लोगों ने हाथी को भगाने की कोशिश भी की. अदालत परिसर के मेन गेट से 150 मीटर की दूरी पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय है.


वकीलों और फरियादियों में मचा हड़कंप


परिसर के बाहर बड़ी संख्या में गाड़ियां मौजूद थीं. लेकिन किसी भी आदमी या वाहन के नुकसान पहुंचने की खबर नहीं है. हाथी ने अदालत के गेट और दीवार को नुकसान को पहुंचाया. स्थिति को नियंत्रित करने के लिए वन कर्मी मौके पर पहुंचे. उन्होंने हवा में जंगल की तरफ हाथी को भगाने के लिए हवा में गोली दागी. पुलिस ने भी आसपास के इलाकों में हाथी की चेतावनी जारी की. शहरी क्षेत्रों में जंगली जानवर के घुसने की पहली घटना नहीं है. मानव- वन्य जीव संघर्ष की घटनाओं में इजाफा हो रहा है. 


Ram Mandir Opening: राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर कैसे हैं सुरक्षा के इंतजाम? अधिकारियों ने दी अहम जानकारी