Haridwar Firing Case: हरिद्वार जिले में खानपुर विधायक उमेश कुमार के कार्यालय पर फायरिंग करने के आरोप में पूर्व विधायक प्रणव सिंह चैंपियन को पुलिस ने देहरादून से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तारी के बाद उन्हें हरिद्वार ले जाया गया, जहां उन्होंने मीडिया से बात करते हुए अपने ऊपर लगे आरोपों को खारिज किया और इसे अपने खिलाफ अन्याय बताया.
पुलिस हिरासत में मीडिया से बातचीत के दौरान प्रणव सिंह चैंपियन ने कहा कि उनके साथ अन्याय हुआ है. उन्होंने दावा किया कि उनके महल और स्टाफ पर गोलियां चलाने वाले व्यक्ति के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई, लेकिन जब उन्होंने आत्मरक्षा में कदम उठाया तो पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया. उन्होंने इस कार्रवाई को अन्यायपूर्ण बताया.
पूर्व विधायक ने गंभीर आरोप लगाए
इस मामले में प्रणव सिंह चैंपियन की पत्नी कुंवरानी देवयानी सिंह ने भी अपना बयान दिया. उन्होंने खानपुर विधायक उमेश कुमार पर गंभीर आरोप लगाए. देवयानी सिंह ने कहा कि उमेश कुमार ने उनके घर में घुसकर बदतमीजी की. हालांकि, जब उनसे फायरिंग की घटना के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वह उस समय मौके पर मौजूद नहीं थीं और घटना को नहीं देख पाईं.
रविवार, 26 जनवरी को हुई इस घटना में प्रणव सिंह चैंपियन पर आरोप है कि वह अपने समर्थकों के साथ खानपुर विधायक उमेश कुमार के रुड़की स्थित कार्यालय में घुसे. वहां उन्होंने कथित तौर पर विधायक के स्टाफ के साथ मारपीट की और फायरिंग भी की. घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें चैंपियन और उनके समर्थकों को कार्यालय में हंगामा करते हुए देखा जा सकता है.
राजनीतिक माहौल को गरमाया
घटना के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए प्रणव सिंह चैंपियन को देहरादून से गिरफ्तार किया. मामले की जांच जारी है और पुलिस वीडियो के साथ ही प्रत्यक्षदर्शियों के बयानों के आधार पर आगे की कार्रवाई कर रही है. यह घटना खानपुर क्षेत्र में राजनीतिक तनाव को और बढ़ा सकती है.
प्रणव सिंह चैंपियन पहले भी अपने विवादित बयानों और कार्यों के कारण चर्चा में रहे हैं. अब इस मामले ने राजनीतिक और कानूनी जटिलताओं को जन्म दिया है. पुलिस और प्रशासन इस मामले में निष्पक्ष जांच का दावा कर रहे हैं, लेकिन घटना ने क्षेत्र में राजनीतिक माहौल को गरमा दिया है.